औरंगाबाद: जिले में एक साथ 16 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासनिक कुनबे में खलबली मच गई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है. उनके गांव को सील कर, इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है.
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि सभी संक्रमित पहले से ही क्वॉरेंटाइन में थे, इसीलिए उनके संपर्क में आकर किसी के भी संक्रमित होने की संभावना कम है. इसके बावजूद जिला प्रशासन उनकी ट्रैवल और कांटैक्ट हिस्ट्री को खंगाल रहा है. जिले में एक साथ 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है. इनमें से 1 उत्तर प्रदेश से, 2 मुंबई से और 1 कन्याकुमारी से लौटा था. वहीं जिले में अब 32 एक्टिव केस हैं. शेष 18 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.
डीएम की अपील
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. डीएम ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की और कहा कि संक्रमण को फैलने से तभी रोका जा सकता है, जब लोग इससे बचाव के तरीकों का सही तरीके से पालन करेंगे.