ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 10 बीघा गेहूं जलकर राख

औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई. आग लगने से 10 बीघा गेहूं जल कर राख हो गया. जिससे आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख
शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 11:46 AM IST

औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई, जिससे 10 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया. आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर दिया. घटना बारुण प्रखंड के सनथुआ गांव स्थित बधार की है.

गौरतलब है कि गांव के किसान राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, सुदर्शन सिंह, प्रवीण सिंह, देवा सिंह, नागेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, दामोदर सिंह, दिनेश्वर सिंह, मनोज सिंह, पिंटू सिंह, टुनटुन सिंह, अलग देव ठाकुर सूबेदार ठाकुर समेत 14 किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल जल गई.

ये भी पढ़ें- दूर खड़े होकर देखते रहे किसान, जलकर राख हो गई 50 एकड़ की फसल

आग लगने से 10 बीघा खेत में लगी फसल जली
ग्रामीणों ने जब गेहूं की खड़ी फसल से निकल रही आग की लपटें देखा तो शोर मचा कर अन्य लोगों को इसकी जानकारी दिया. थोड़ी दूरी पर होने के कारण बधार में पानी का समुचित प्रबंध नहीं हो सका जिसके कारण देखते ही देखते हैं 10 बीघा खेत में लगी फसल जल गई. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि उनकी एक न चली. किसी तरह आग पर काबू पाया गया, जिसके कारण अन्य किसान की फसल जलने से बच गई.

ये भी पढ़ें- आग लगने से लाखों का सामान और फसल जलकर राख

नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने सनथुआ गांव समीप नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों ने बताया कि उनके खेत के ठीक ऊपर से हाईटेंशन बिजली की तार गुजरी है. जिसके कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि खेती अब घाटे का सौदा बन चुका है. ऊपर से कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी विभागीय लापरवाही के कारण उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है. पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंच कर समझा-बुझाकर जाम को हटाया.

औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई, जिससे 10 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया. आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर दिया. घटना बारुण प्रखंड के सनथुआ गांव स्थित बधार की है.

गौरतलब है कि गांव के किसान राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, सुदर्शन सिंह, प्रवीण सिंह, देवा सिंह, नागेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, दामोदर सिंह, दिनेश्वर सिंह, मनोज सिंह, पिंटू सिंह, टुनटुन सिंह, अलग देव ठाकुर सूबेदार ठाकुर समेत 14 किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल जल गई.

ये भी पढ़ें- दूर खड़े होकर देखते रहे किसान, जलकर राख हो गई 50 एकड़ की फसल

आग लगने से 10 बीघा खेत में लगी फसल जली
ग्रामीणों ने जब गेहूं की खड़ी फसल से निकल रही आग की लपटें देखा तो शोर मचा कर अन्य लोगों को इसकी जानकारी दिया. थोड़ी दूरी पर होने के कारण बधार में पानी का समुचित प्रबंध नहीं हो सका जिसके कारण देखते ही देखते हैं 10 बीघा खेत में लगी फसल जल गई. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि उनकी एक न चली. किसी तरह आग पर काबू पाया गया, जिसके कारण अन्य किसान की फसल जलने से बच गई.

ये भी पढ़ें- आग लगने से लाखों का सामान और फसल जलकर राख

नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने सनथुआ गांव समीप नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों ने बताया कि उनके खेत के ठीक ऊपर से हाईटेंशन बिजली की तार गुजरी है. जिसके कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि खेती अब घाटे का सौदा बन चुका है. ऊपर से कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी विभागीय लापरवाही के कारण उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है. पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंच कर समझा-बुझाकर जाम को हटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.