ETV Bharat / state

अंचलाधिकारी बड़हरा ने अग्नि कांड पीड़ित को दिया सहयाता राशि - शॉर्ट सर्किट

सोहरा पंचायत के सोहरा बिंद टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अगलगी में 24 फूंस के घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी में अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया.

fire victim
fire victim
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 6:47 PM IST

भोजपुर: बड़हरा प्रखंड के बिंद टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से रविवार को अगलगी में 24 फूंस के घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी बड़हरा रामबचन राम ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर अग्नि पीड़ितों का लिस्ट तैयार कराया. सूची तैयार करने के एक घंटे के अंदर सभी अग्निपीड़ितों को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

आग लगने से अग्निपीड़ितों का सब कुछ जलकर राख हो गया था. जिससे पीड़ित परिवार खुले आसमान के निचे रहने पर मजबूर हो गये थे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने उसी समय प्रत्येक अग्निपीड़ितों को एक-एक पॉलिथिन सिट वितरण किया.

प्रशासन ने पीड़ित परिवार के लिए 2 दिन के भोजन की व्यवस्था की

प्रशासन द्वारा दो दिनों तक पीड़ित परिवार के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है. आगलगी के घटना के शिकार सभी पीड़ित परिवार मजदूर वर्ग के हैं. सोहरा पंचायत के वार्ड संख्या-1 के लोग बक्सर कोईलवर तटबंध और तटबंध के नीचे फुंस का घर बनाकर जीवन बसर करते थे. जहां आगलगी में सबकुछ जलकर राख हो गया. जिसे देखते हुए अंचलाधिकारी बड़हरा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा दिये जाने वाली सहयाता पहुंचाया. वहीं अग्निकांड के पीड़ितों को मुआवजा राशि मिलने से चेहरे खिल उठे

भोजपुर: बड़हरा प्रखंड के बिंद टोला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से रविवार को अगलगी में 24 फूंस के घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी बड़हरा रामबचन राम ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर अग्नि पीड़ितों का लिस्ट तैयार कराया. सूची तैयार करने के एक घंटे के अंदर सभी अग्निपीड़ितों को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

आग लगने से अग्निपीड़ितों का सब कुछ जलकर राख हो गया था. जिससे पीड़ित परिवार खुले आसमान के निचे रहने पर मजबूर हो गये थे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने उसी समय प्रत्येक अग्निपीड़ितों को एक-एक पॉलिथिन सिट वितरण किया.

प्रशासन ने पीड़ित परिवार के लिए 2 दिन के भोजन की व्यवस्था की

प्रशासन द्वारा दो दिनों तक पीड़ित परिवार के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है. आगलगी के घटना के शिकार सभी पीड़ित परिवार मजदूर वर्ग के हैं. सोहरा पंचायत के वार्ड संख्या-1 के लोग बक्सर कोईलवर तटबंध और तटबंध के नीचे फुंस का घर बनाकर जीवन बसर करते थे. जहां आगलगी में सबकुछ जलकर राख हो गया. जिसे देखते हुए अंचलाधिकारी बड़हरा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा दिये जाने वाली सहयाता पहुंचाया. वहीं अग्निकांड के पीड़ितों को मुआवजा राशि मिलने से चेहरे खिल उठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.