भोजपुर: जिले में सोमवार की देर शाम 28 वर्षय एक युवक को गोली मार दी गई. घटना थाना क्षेत्र के घाघा गांव की है. घटना में घायल अरविन्द कुमार को गंभीर अवस्था में बिहिया स्थित प्राथमिक केंद्र लाया गया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मुखिया और उसके भाई-भतीजे पर आरोप
घटना के बाद इलाज करा रहे युवक ने पुलिस को दिए बयान में बिहिया प्रखंड घाघा पंचायत के मुखिया और उनके भाई-भतीजा समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद के साथ ही दो अज्ञात लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. घटना का कारण मुखिया की बात नहीं मानना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायल युवक पहले मुखिया के साथ ही रहता था. मुखिया से अनबन को लेकर वह पिछले कुछ माह से अलग रहने लगा था.
अंजाम भुगतने की मिली थी धमकी
परिजनों का कहना है कि लगभग एक महीने पूर्व मुखिया के साथ नहीं रहने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. जख्मी ने पुलिस को बताया कि देर शाम जब वह मुखिया के घर के करीब था, उसी समय उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. युवक के दाहीने हाथ में गोली लगी है. फिलहाल गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे आरा रेफर कर दिया गया है.