भोजपुरः बिहार के आरा शहर (Arrah) में छह हजार रुपये को लेकर विवाद में युवक को गोली मार दी. इस दौरान युवक के पैर में जाकर गोली फंस गई. गंभीर स्थिति में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. मामला नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मुहल्ले की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस
जानकारी के अनुसार घायल युवक न्यू शीतल टोला निवासी मुनीलाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार है. सन्नी कुमार ने बताया कि उसके छोटे भाई विक्की कुमार ने मोहल्ले के मिठाई यादव से 6 हजार रुपया उधार लिया था, जिसको लेकर उक्त युवक उससे पैसा मांग रहा था.
सन्नी कुमार ने आगे बताया कि गुरुवार शाम के समय में दोनों भाई घर पर थे. उसी वक्त मिठाई यादव अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर पर आ धमका और उसके छोटे भाई विक्की कुमार के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान छोटे भाई ने मारपीट कर रहे उधार देने वाले युवक से पैसा वापस करने के लिए दो-चार दिन का समय मांगा. लेकिन वह नहीं माना और मारपीट करने लगा. सन्नी ने आगे कहा कि मामले में बीच-बचाव करने के दौरान मिठाई यादव ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इन्हें भी पढ़ें-भागवत कथा सुनने गई पत्नी को पति ने बॉयफ्रेंड के साथ देखा.. फिर मार दी गोली
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.