ETV Bharat / state

भोजपुर: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - bhojpur latest news

भोजपुर के आरा में पुराने रंजिश में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक का इलाके के कुछ युवक के साथ पछले साल होली के दौरान कीचड़ फेंकने को लेकर विवाद हुआ था. पढ़ें पूरी खबर..

Youth shot dead in Bhojpur
Youth shot dead in Bhojpur
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 2:06 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधी (Crime In Bihar) बेलगाम हो गए हैं. लूट, हत्या और छिनतई जैसी वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला पुराने रंजिश से जुड़ा हुआ है. घटना आरा के नगर थाना इलाके के मोती टोला स्थित अम्बेडकर कॉलोनी की है. यहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Bhojpur) दी. इस घटना के अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें - Crime In Lakhisarai : घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या, 4 साल पहले हुए मर्डर से तार जुड़े होने की आशंका

देखें वीडियो

मृतक की पहचान अम्बेडकर कॉलोनी निवासी सुशील यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह अम्बेडकर कॉलोनी में दो की संख्या में आये बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने सुशील के सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तबतक हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. सरेआम हुई इस हत्या के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सुशील यादव का इलाके के धर्मेंद्र यादव और धनजी यादव के साथ पछले साल होली के दौरान कीचड़ फेंकने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि, दोनों अभी आरा जेल में बंद हैं, लेकिन इस हत्या के बाद शक की सुई दोनों पर भी जा रही है. वहीं मृतक सुशील यादव पर छह महीने पहले भी गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें उसे कमर और सिर में गोली लगी थी. लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई थी.

सूत्रों की माने तो मृतक भी दो साल पहले के विवाद में एक युवक को पैर में गोली मारा था. जिसमें इस पर नामजद केस दर्ज कराया गया था. मृतक बेल पर बाहर था. आज हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद घटना की जांच के लिए आरा सदर एएसपी हिमांशु सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की. एएसपी हिमांशु ने मीडिया से बातचीत के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और परिजनों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्त में लेने की बात कही है. फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है.

यह भी पढ़ें - Crime In Banka: बांका में सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली

यह भी पढ़ें - लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी, मौके पर ही मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधी (Crime In Bihar) बेलगाम हो गए हैं. लूट, हत्या और छिनतई जैसी वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला पुराने रंजिश से जुड़ा हुआ है. घटना आरा के नगर थाना इलाके के मोती टोला स्थित अम्बेडकर कॉलोनी की है. यहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Bhojpur) दी. इस घटना के अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें - Crime In Lakhisarai : घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या, 4 साल पहले हुए मर्डर से तार जुड़े होने की आशंका

देखें वीडियो

मृतक की पहचान अम्बेडकर कॉलोनी निवासी सुशील यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह अम्बेडकर कॉलोनी में दो की संख्या में आये बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने सुशील के सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तबतक हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. सरेआम हुई इस हत्या के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सुशील यादव का इलाके के धर्मेंद्र यादव और धनजी यादव के साथ पछले साल होली के दौरान कीचड़ फेंकने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि, दोनों अभी आरा जेल में बंद हैं, लेकिन इस हत्या के बाद शक की सुई दोनों पर भी जा रही है. वहीं मृतक सुशील यादव पर छह महीने पहले भी गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें उसे कमर और सिर में गोली लगी थी. लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई थी.

सूत्रों की माने तो मृतक भी दो साल पहले के विवाद में एक युवक को पैर में गोली मारा था. जिसमें इस पर नामजद केस दर्ज कराया गया था. मृतक बेल पर बाहर था. आज हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद घटना की जांच के लिए आरा सदर एएसपी हिमांशु सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की. एएसपी हिमांशु ने मीडिया से बातचीत के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और परिजनों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्त में लेने की बात कही है. फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है.

यह भी पढ़ें - Crime In Banka: बांका में सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली

यह भी पढ़ें - लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी, मौके पर ही मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.