भोजपुर: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में मामूली विवाद में 18 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के गिरजा साह के बेटे राजा कुमार के रूप में हुई है.
युवक की सिर में सटाकर मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुगोला प्रोग्राम के दौरान स्टेज के पास बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद के बाद ही युवक के सिर में सटाकर गोली मार दी गई. इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि तीन से चार की संख्या में लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.