भोजपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज में बेलगाम अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल साइकिल और बाइक की हल्की ठोकर लगने पर मामूली विवाद हुआ था. इस विवाद में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया.
बाइक और साइकिल सवार में हुई थी लड़ाई
मृतक के परिजन ने बताया कि मीरगंज बाजार में तंग रास्ते पर एक बाइक सवार ने बलराम के साइकिल को टक्कर मार दिया. उसने साइकिल ठीक कराने और चोट का इलाज कराने को लेकर बाईक सवार से झगड़ा कर लिया. वहीं, बाईक सवार ने बलराम को 700 रुपये दिए. लेकिन उसने और अधिक रुपये देने की जिद्द करने लगा. इसी पर आक्रोशित होकर बाइक सवार ने उसे देख लेने की धमकी दी और वहां से चला गया. कुछ ही देर में वह वापस लौट कर आया और दनादन गोली चलाने लगा. जिसमें बलराम गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि कन्हैया लाल का पुत्र मोनू कुमार घायल हो गया. बलराम कुमार की अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. जबकि मोनू का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने कहा कि अरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.