ETV Bharat / state

सुसाइड का LIVE VIDEO: युवक बोला-'मैडम ने शादी से मना कर दिया, पप्पू ने ठग लिए 3 लाख' - सुसाइड लाइव वीडियो

बिहार के भोजपुर(Bhojpur) में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मौत से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में जारी किया है. 2 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में आजाद ने मौत का कारण लड़की का शादी से इंकार करना बताया है. साथ ही उसने कुछ लोगों पर उससे पैसों की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पप्पू स्वीट हाउस को अपने मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पढ़िए पूरी खबर..

suicide live video
suicide live video
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 1:58 PM IST

भोजपुर: भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ले में एक दुकानदार ने खुदकुशी (Suicide) कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) में जारी किया. ये वीडियो दो मिनट पचास सेकेंड का है. वीडियो में आजाद नाम के युवक ने बताया कि लड़की ने शादी से इंकार कर दिया इसलिए वो फांसी लगा रहा है. साथ ही उसने पप्पू नाम के शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ठगी से तीन लाख (3 Lakh Fraud) के करीब रुपये ले लिए हैं. युवक द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि पप्पू द्वारा एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया, जिसका उसे कुछ पता नहीं था. वीडियो जारी करने के बाद युवक फांसी के फंदे से झूल गया.

यह भी पढ़ें- सुसाइड नोट में SORRY लिखकर फंदे से लटक गई 10वीं की छात्रा

गुरूवार को आजाद ने फांसी लगा ली. शुक्रवार को उसका शव पंखे से लटकता हुआ परिजनों ने देखा. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृतक काजी टोला वार्ड नंबर 27 निवासी जमालुद्दीन का 26 वर्षीय पुत्र आजाद है. मृतक पेशे से बैग दुकानदार था. घटना की सूचना के बाद टाउन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया.

सुसाइड से पहले का वीडियो

"मेरी मैडम बोली कि हम तुमसे शादी नहीं करेंगे.. ठीक है.. उसके लिए हम फांसी लगा रहे हैं ठीक है. मेरा मौत का जिम्मेवारी पप्पू स्वीट हाउस है वो हमसे 3 लाख रुपये लिए का जाने कौन सा पेपर में साइन करवाए. हम पढ़ें लिखे नहीं हैं हमको समझ में नहीं आया वो हमसे 3 लाख रुपये लिए और का जाने कौन सा पेपर में साइन करवा लिए. बोले दूसरा धंधा में लगाए हैं प्रोफिट हो जाए हम तुमको देंगे. जब हम मांगे तो बोले कौन सा पैसा हमको समझ में नहीं आया. मेरा मौत का जिम्मेदार पप्पू स्वीट हाउस है. वो शरू से चाह रहे हैं हमारा दुकान हड़पने के लिए. मेरा दुकान मेरा बाप माई भाई सब है."- आजाद

इधर मृतक के भाई जावेद ने बताया कि गुरुवार की रात आजाद दुकान बंद करके घर वापस लौटा और नहाने के बाद रूम में चला गया. जिसके बाद करीब 11 बजे उसे घर के लोगों ने खाना खाने के लिए बाहर बुलाया. वह खाना खाकर रूम में बंद हो गया. शुक्रवार की सुबह जब उसके पिता उसे उठाने गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला.

"पप्पू स्वीट हाउस को सबक सिखायेगा. मेरा मौत का जिम्मेवारी पप्पू स्वीट हाउस है. ये मानते हैं हम.. मानिए आपलोग.. मेरा मौत का जिम्मेदार उ हैं. हम उसपर बहुत विश्वास करते थे पप्पू भइया पर. मगर वो विश्वासघात किए मेरे साथे. मगर मेरा मौत का जिम्मेदारी पप्पू स्वीट हाउस है वो हमसे 3 लाख रुपये लिए. दानिश के पास 7 हजार रुपया है. उससे आप लोग ले लीजिएगा. और मोनू है बनियावाले मोनू के पास 5 हजार रुपया है आप लोग ले लीजिएगा. शदाब के पास 7 हजार रुपया है ले लीजिएगा."-आजाद

पिता ने सोचा कि वह कुछ देर बाद आजाद को उठाएंगे. देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा टूटने के बाद परिजनों की आंख खुली की खुली रह गई क्योंकि आजाद का शरीर पंखे से लटकता नजर आया. रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के भी लोग इकट्ठा हो गए.

घरवालों के शोर मचाने पर मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. इसके बाद उसके शव को पंखे से उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक के भाई ने आत्महत्या का आरोप एक कपड़ा दुकानदार पर लगाया है. थाने को दिये फर्दबयान में जावेद ने बताया है कि मौत के बाद भाई का मोबाइल चेक किया, तो उसमें एक वीडियो मिला. उसमें उसके भाई ने कहा है कि पप्पू ने उससे तीन लाख रुपये लिए हैं.

साथ ही मृतक ने वीडियो में कहा है कि मेरी मैडम बोली है कि तुमसे शादी नहीं करेंगे. इसके साथ ही पप्पू नाम के कपड़ा दुकानदार से 3 लाख लेनदेन का जिक्र है. कागजात बनाये जाने का भी जिक्र है. पुलिस मामले की और वीडियो की छानबीन कर रही है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृत दुकानदार अपने सात भाइयों में छठे नंबर पर था.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- 4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली

यह भी पढ़ें- 'मेरी मौत की एक मात्र वजह मेरी पत्नी है' ... सुसाइड नोट में लिख पति ने दे दी जान

भोजपुर: भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ले में एक दुकानदार ने खुदकुशी (Suicide) कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) में जारी किया. ये वीडियो दो मिनट पचास सेकेंड का है. वीडियो में आजाद नाम के युवक ने बताया कि लड़की ने शादी से इंकार कर दिया इसलिए वो फांसी लगा रहा है. साथ ही उसने पप्पू नाम के शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ठगी से तीन लाख (3 Lakh Fraud) के करीब रुपये ले लिए हैं. युवक द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि पप्पू द्वारा एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया, जिसका उसे कुछ पता नहीं था. वीडियो जारी करने के बाद युवक फांसी के फंदे से झूल गया.

यह भी पढ़ें- सुसाइड नोट में SORRY लिखकर फंदे से लटक गई 10वीं की छात्रा

गुरूवार को आजाद ने फांसी लगा ली. शुक्रवार को उसका शव पंखे से लटकता हुआ परिजनों ने देखा. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृतक काजी टोला वार्ड नंबर 27 निवासी जमालुद्दीन का 26 वर्षीय पुत्र आजाद है. मृतक पेशे से बैग दुकानदार था. घटना की सूचना के बाद टाउन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया.

सुसाइड से पहले का वीडियो

"मेरी मैडम बोली कि हम तुमसे शादी नहीं करेंगे.. ठीक है.. उसके लिए हम फांसी लगा रहे हैं ठीक है. मेरा मौत का जिम्मेवारी पप्पू स्वीट हाउस है वो हमसे 3 लाख रुपये लिए का जाने कौन सा पेपर में साइन करवाए. हम पढ़ें लिखे नहीं हैं हमको समझ में नहीं आया वो हमसे 3 लाख रुपये लिए और का जाने कौन सा पेपर में साइन करवा लिए. बोले दूसरा धंधा में लगाए हैं प्रोफिट हो जाए हम तुमको देंगे. जब हम मांगे तो बोले कौन सा पैसा हमको समझ में नहीं आया. मेरा मौत का जिम्मेदार पप्पू स्वीट हाउस है. वो शरू से चाह रहे हैं हमारा दुकान हड़पने के लिए. मेरा दुकान मेरा बाप माई भाई सब है."- आजाद

इधर मृतक के भाई जावेद ने बताया कि गुरुवार की रात आजाद दुकान बंद करके घर वापस लौटा और नहाने के बाद रूम में चला गया. जिसके बाद करीब 11 बजे उसे घर के लोगों ने खाना खाने के लिए बाहर बुलाया. वह खाना खाकर रूम में बंद हो गया. शुक्रवार की सुबह जब उसके पिता उसे उठाने गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला.

"पप्पू स्वीट हाउस को सबक सिखायेगा. मेरा मौत का जिम्मेवारी पप्पू स्वीट हाउस है. ये मानते हैं हम.. मानिए आपलोग.. मेरा मौत का जिम्मेदार उ हैं. हम उसपर बहुत विश्वास करते थे पप्पू भइया पर. मगर वो विश्वासघात किए मेरे साथे. मगर मेरा मौत का जिम्मेदारी पप्पू स्वीट हाउस है वो हमसे 3 लाख रुपये लिए. दानिश के पास 7 हजार रुपया है. उससे आप लोग ले लीजिएगा. और मोनू है बनियावाले मोनू के पास 5 हजार रुपया है आप लोग ले लीजिएगा. शदाब के पास 7 हजार रुपया है ले लीजिएगा."-आजाद

पिता ने सोचा कि वह कुछ देर बाद आजाद को उठाएंगे. देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा टूटने के बाद परिजनों की आंख खुली की खुली रह गई क्योंकि आजाद का शरीर पंखे से लटकता नजर आया. रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के भी लोग इकट्ठा हो गए.

घरवालों के शोर मचाने पर मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. इसके बाद उसके शव को पंखे से उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गयी. मृतक के भाई ने आत्महत्या का आरोप एक कपड़ा दुकानदार पर लगाया है. थाने को दिये फर्दबयान में जावेद ने बताया है कि मौत के बाद भाई का मोबाइल चेक किया, तो उसमें एक वीडियो मिला. उसमें उसके भाई ने कहा है कि पप्पू ने उससे तीन लाख रुपये लिए हैं.

साथ ही मृतक ने वीडियो में कहा है कि मेरी मैडम बोली है कि तुमसे शादी नहीं करेंगे. इसके साथ ही पप्पू नाम के कपड़ा दुकानदार से 3 लाख लेनदेन का जिक्र है. कागजात बनाये जाने का भी जिक्र है. पुलिस मामले की और वीडियो की छानबीन कर रही है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृत दुकानदार अपने सात भाइयों में छठे नंबर पर था.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- 4 साल की 'मोहब्बत' के बाद भी जब नहीं मानी लड़की, तो उसके घर में जाकर 'साजन' ने खुद को मारी गोली

यह भी पढ़ें- 'मेरी मौत की एक मात्र वजह मेरी पत्नी है' ... सुसाइड नोट में लिख पति ने दे दी जान

Last Updated : Sep 11, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.