भोजपुर : बिहार के आरा में दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर अपराधी फरार (Firing In Bhojpur) हो गए. दो गोली लगने से युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घयाल को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नारायपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी बाजार की बताई गई है.गोलीबारी के बाद घटना अस्थल के मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुटी.
ये भी पढ़ें - भोजपुर में BJP नेता को मारी गोली, मॉर्निंग वाक के दौरान अपराधियों ने बनाया निशाना
जमीन विवाद में फायरिंग : बताया जा रहा है कि, नारायपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव के रहने वाले सतीश यादव के 28 वर्षीय पुत्र रितेश यादव का गांव के ही राजेंद्र मास्टर और उसके बेटे राकेश के साथ 15 डिसिमल जमीन पर मकान बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. पिछले 4-5 दिनों से ये विवाद चल रहा था. आज दूसरे पक्ष राजेन्द्र मास्टर और उनके बेटा के द्वारा विवादित जमीन पर मकान बनाया जा रहा था जिसको रोकने के लिए रितेश यादव पहुंचा. जहां मकान का काम रोकने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा.
इसी बीच पास के गेंहू के खेत मे पहले से घात लगाए हथियारबंद लोग छुपे हुए थे और अचानक गोली चलाने लगे. जिसमें दो गोली रितेश के दोनों पैरो में लग गई. गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां जख्मी का इलाज कराया जा रहा है.
''जमीन विवाद में दो पक्षो के बीच झगड़े में गोली चली है. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. उसका इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए नारायपुर थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले चुकी है. उनलोगों से पूछताछ हो रही है.'' - राहुल कुमार, पिरो डीएसपी