भोजपुरः जिले के जगदीशपुर-आरा मुख्य मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. जिसमेंं बाइक सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. बाकी लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
बाइक सवार चार जख्मी
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के चंदौली के निवासी रणजीत सिंह अपने ससुर के श्राद्धकर्म से सासाराम से पटना लौट रहा था. तभी आरा-जगदीशपुर मार्ग पर तुलसी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अपाचे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परख्च्चे उड़ गये और दोनों बाइक पर सवार चारों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
घटना के बाद स्थनीय लोगों के द्वारा उत्तर प्रदेश निवासी रणजीत सिंह और संजय सिंह को आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां रंजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के साथ जख्मी संजय सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में जख्मी अन्य दो युवकों को जगदीशपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जंहा एक की हालत अभी भी चिंताजनक बतायी जा रही है.