भोजपुर : बिहार के आरा में वज्रपात ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. यहां पर ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसकी मां वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गई है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव के वार्ड नंबर 11 की है. इसके बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की शिनाख्त जगदीश सिंह के पुत्र रितेश कुमार उर्फ दीपक के रूप में हुई है. जो गांव पर ही रहकर खेती बाड़ी का काम करता था.
ये भी पढ़ें - बजेगा सायरन, बचेगा जीवन.. अब बिहार में सायरन से दी जाएगी वज्रपात की चेतावनी
बेटे की मौत, मां घायल : बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब मृतक अपनी मां के साथ खेत में गेहूं काट कर रख रहा था. तभी अचानक आसमान में गरज के साथ वज्रपात होने लगा. जहां रितेश कुमार उर्फ दीपक और उसकी मां अनीता देवी ठनका की चपेट में आ गए. इसमें रितेश उर्फ दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मां अनीता देवी वज्रपात की चपेट में आने से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए परिजनों अस्पताल में भर्ती कराया है.
गेहूं कटनी के दौरान हुआ हादसा : मृतक के परिजनों के अनुसार रितेश कुमार की शादी तीन महीने पहले तेंदुनी गांव में हुई थी. कल रात वो अपनी मां के साथ खेत में गेहूं कटनी करवा रहा था. इसी बीच उसके शरीर पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई. बहरहाल इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वज्रपात से कैसे बचें? : जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोगों पक्के मकान में शरण लेना चाहिए. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसी जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक रहती है. पेड़ के नीचे नहीं रहना चाहिए. बिजली के खंभों से दूर रहना चाहिए.