भोजपुर: नूपुर शर्मा के बयान के बाद अभी भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके बयान को लेकर कई जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, तो कई जगह उनके बयान के समर्थन में लोग उतर गए हैं. बिहार के भोजपुर में उनके समर्थन में हजारों की संख्या में जुटकर युवाओं ने रमना मैदान हनुमान मंदिर (Ramana Hanuman Mandir in Bhojpur) के प्रांगण में भव्य आरती का आयोजन किया. हजारों की संख्या में जुटे युवा हाथ में भगवा झंडा और टॉर्च लेकर नूपुर शर्मा के समर्थन में नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें- नुपुर शर्मा के समर्थन में आपत्तिजनक चैटिंग करने युवक गिरफ्तार, कार्रवाई पर हिन्दू संगठनों का विरोध
नूपुर के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच: गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के बयान पर पूरे देश में फैला ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच आरा में कई हिन्दू संगठनों ने रमना हुनमान मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया. जहां पर हजारों की संख्या में युवा भोजपुर के विभिन्न जगहों से पहुंचे थे. मौके पर मौजूद आयोजनकर्ताओं ने पहले भगवान हनुमान की आरती की और उसके बाद डीजे पर गाना बजा भक्ति गीतों पर एक साथ डांस भी किये. इस कार्यक्रम का वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहा है.
नूपुर शर्मा के बयान में उतरे युवा: गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पगैम्बर मोहम्मद पर एक बयान दिया था, जिससे काफी विवाद हुआ और पार्टी ने उनको बीजेपी से निष्कासित भी कर दिया. लेकिन विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में लोग सड़क पर उतर रहे हैं, तो कहीं विरोध में कुछ विशेष समुदाय के लोग भी आरा में सड़क पर उतर कर उनके खिलाफ विरोध किये थे. उसके बाद से माना जा रहा है कि ये उसके जवाब में प्रदर्शन किया गया है.
'नूपुर शर्मा के साथ उनके 100 करोड़ भाई खड़े हैं. एक आंच उन पर नहीं आने देंगे. देश भर में एक समुदाय के लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं. लेकिन हम अपने धर्म के सिखाये रास्ते पर चल कर ठीक उसका उल्टा आरती और पूजा कर के देश मे शांति लाने का प्रयास कर रहें हैं.' - पवन सत्यार्थी, नगर संयोजक, हिन्दू जागरण मंच
ये भी पढ़ें- नुपूर शर्मा के समर्थन में उतरे 'हिन्दू पुत्र' संगठन के कार्यकर्ता, मस्जिद चौक पर किया प्रदर्शन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP