भोजपुर(कोईलवर): जिले में बंद पड़ी आटा मिल में युवक और युवती का शव फंदे से झूलता मिला है. जिसके इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.
कोईलवर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर का है. जहां एक बंद पड़ी आटा मिल में युवक और युवती का शव मिला है. मृतकों की पहचान जमालपुर निवासी परशुराम पांडेय का 22 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार पांडेय और हरेंद्र राम की 19 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है.
ऐसे हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब बहुत देर से घर से गायब सुशील के पिता उसकी खोजबीन करते-करते आटा मिल के पास पहुंचे. उन्होंने देखा की मिल का दरवाजा अंदर से बाद है. जिसके बाद रोशन दान से झांक कर देखा तो युवक और युवती फंदे से झूलती पाई गई. उस समय तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी. उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों के साथ स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को नीचे उतारा. तो सुशील के पिता उसका शव देखकर अबाक रह गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में जानाकीर देते हुए कोईलवर अंचल के इंस्पेक्टर नंद किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि एक युवक और युवती का शव साड़ी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.