ETV Bharat / state

आरा सदर अस्पताल में महिला ने दिया तीन बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़ - भोजपुर में महिला ने दिया तीन बच्चे को जन्म

Arrah News आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) में उस वक्त गहमा गहमी हो गई, जब एक महिला ने एक साथ तीन बच्चे (लड़का) को जन्म दिया. बच्चे को देखने वालों का तांता लग गया, वहीं परिवार के लोग भी काफी खुश नजर आए.

महिला ने दिया तीन बच्चे को जन्म
महिला ने दिया तीन बच्चे को जन्म
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 1:33 PM IST

आराः बिहार के आरा सदर अस्पताल में एक महिला (woman gave birth to three children in bhojpur) ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया, एक साथ तीन बेटे के जन्म की खबर जैसे ही प्रसुता के परिजनों को लगी उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई. पूरे शहर में इस बात की चर्चा होने लगी. इधर आरा सदर अस्पताल के प्रसूती वार्ड में बिना ऑपेरशन हुए तीनों बच्चे को जन्म देने के बाद जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ बताये जा रहे हैं. महिला वेंकटेश पंडित की 28 वर्षीय शोभा देवी हैं, जो तरारी के इटौर गांव की रहनेवाली है. वेंकटेश कुमार गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंः आरा सदर अस्पताल में लापरवाही: परिसर में दर्द से चीखती रही प्रसूता, खुले में ही जना बच्चा

परिवार में छाई खुशीः एक साथ तीन बच्चों के जन्म की सूचना मिलने के बाद महिला का पति वेंकटेश कुमार गुजरात से अपने घर के लिए रवाना हो चुका हैं. परिजनों ने बताया कि जगदीशपुर अस्पताल से महिला को चिकित्सक द्वारा आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. इसके बाद यहां डॉक्टर ने उन्हें तत्काल भर्ती कर लिया. इसके बाद महिला ने तीन बेटे को जन्म दिया. इधर तीन बेटों के एक साथ जन्म के बाद प्रसूता की बहन और बहनोई भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रसुता को पहले से एक लड़का और एक लड़की भी है.

नॉर्मल डिलीवरी से हुए तीनों बच्चेः महिला के परिजन मंतोष पंडित ने बताया कि वो लोग डिलीवरी के लिए आरा सदर अस्पताल आए थे, यहां नॉर्मल डिलीवरी के बाद उनकी साली ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जबकि बच्चे को जन्म कराने की प्रक्रिया में पहुंची जगदीशपुर प्रखंड की आशा वर्कर गीता ने बताया कि डिलीवरी पेन महिला को हो रहा था, उसे प्राथमिक उपचार के लिए जगदीशपुर अस्पताल लाया गया था, जहां से महिला को चिकित्सकों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. वहीं, नॉर्मल डिलीवरी कराने वाली सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ शादिया बदर ने बताया कि तीन बच्चों का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है. फिलहाल जच्चा और तीनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं.

आराः बिहार के आरा सदर अस्पताल में एक महिला (woman gave birth to three children in bhojpur) ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया, एक साथ तीन बेटे के जन्म की खबर जैसे ही प्रसुता के परिजनों को लगी उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई. पूरे शहर में इस बात की चर्चा होने लगी. इधर आरा सदर अस्पताल के प्रसूती वार्ड में बिना ऑपेरशन हुए तीनों बच्चे को जन्म देने के बाद जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ बताये जा रहे हैं. महिला वेंकटेश पंडित की 28 वर्षीय शोभा देवी हैं, जो तरारी के इटौर गांव की रहनेवाली है. वेंकटेश कुमार गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंः आरा सदर अस्पताल में लापरवाही: परिसर में दर्द से चीखती रही प्रसूता, खुले में ही जना बच्चा

परिवार में छाई खुशीः एक साथ तीन बच्चों के जन्म की सूचना मिलने के बाद महिला का पति वेंकटेश कुमार गुजरात से अपने घर के लिए रवाना हो चुका हैं. परिजनों ने बताया कि जगदीशपुर अस्पताल से महिला को चिकित्सक द्वारा आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. इसके बाद यहां डॉक्टर ने उन्हें तत्काल भर्ती कर लिया. इसके बाद महिला ने तीन बेटे को जन्म दिया. इधर तीन बेटों के एक साथ जन्म के बाद प्रसूता की बहन और बहनोई भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रसुता को पहले से एक लड़का और एक लड़की भी है.

नॉर्मल डिलीवरी से हुए तीनों बच्चेः महिला के परिजन मंतोष पंडित ने बताया कि वो लोग डिलीवरी के लिए आरा सदर अस्पताल आए थे, यहां नॉर्मल डिलीवरी के बाद उनकी साली ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जबकि बच्चे को जन्म कराने की प्रक्रिया में पहुंची जगदीशपुर प्रखंड की आशा वर्कर गीता ने बताया कि डिलीवरी पेन महिला को हो रहा था, उसे प्राथमिक उपचार के लिए जगदीशपुर अस्पताल लाया गया था, जहां से महिला को चिकित्सकों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. वहीं, नॉर्मल डिलीवरी कराने वाली सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ शादिया बदर ने बताया कि तीन बच्चों का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है. फिलहाल जच्चा और तीनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.