आराः बिहार के आरा में एक शादीशुदा महिला ने परिवारिक कलह से तंग आकर अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान (Woman Suicide With Two Children In Arrah) दे दी. एक साथ परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मतृक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. घटना भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र (Narayanpur police station) की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः पटनासिटी: पांच दिन से लापता युवक का कुएं से मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार मृतको में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी कमलेश राम की 30 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी, उसका 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और 7 वर्षीया पुत्री सोहानी कुमारी है. इधर, मृतका के चचेरा भाई रंजन कुमार राम ने ससुराल वालों पर मारपीट कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई का ये भी कहना है कि 19 मार्च को होली के दिन महिला का अपने पति और ससुर से घरेलू विवाद हुआ था. जिसके बाद वह अपने पुत्र शिवम और पुत्री शिवानी के साथ घर से निकल गई थी.
पढ़ें- छपरा में कचरे के ढेर से मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
उसके बाद उसके पति ने अपने ससुराल चरपोखरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव फोन कर पूछा था कि प्रमिला अपने बच्चों के साथ वहां आई है? तब प्रमिला के मायके वालों ने कहा कि वह यहां नहीं आई है. खोजबीन करते दूसरे दिन कमलेश राम अपने पिता मढ़ई राम के साथ अपने ससुराल कल्याणपुर पहुंचा. जहां मायके वालों ने अपनी बेटी और नाती-नातिन के गायब होने पर उन्हें भला-बुरा कहा उसके बाद दोनों अपने घर लौट गए.
ये भी पढ़ेंः घरेलू विवाद में 3 बच्चों की मां ने लगाई फांसी.. मासूम करते रहे मम्मी के उठने का इंतजार
उसके बाद महिला के मायके वाले भी खोजबिन करते हुए लड़की के ससुराल पहुंचे और इसकी सूचना वहां के मुखिया और स्थानीय थाना को दी. इसी बीच सोमवार की रात नारायणपुर थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि छपरापुर गांव के बधार स्थित पानी भरे कुएं में तीन शव मिला है. जिसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पहचान की तो वो प्रमिला थी, जिसने अपने दोनों के बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली थी. लेकिन मृत महिला के मायके वाले ने उसके पति और सास-ससुर पर मारपीट करने और तीनों को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है.
वहीं, पुलिस को प्रथम दृष्टया में तीनों की मौत आत्महत्या लग रही है. जबकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी है. मायके वालों ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में डालने की बात कही जा रही है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP