भोजपुर: जिले में हुई हल्की बारिश ने कोइलवर नगर पंचायत की पोल खोल दी है. थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं. बारिश के पानी से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. इस कारण सड़कों पर जलकुंभी जम गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर जलजमाव
स्थानीय बताते हैं कि नगर पंचायत कोइलवर के वार्ड 2 और 4 हल्की बारिश में भी जलमग्न हो जाते हैं, जिससे वहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सालों से इन सड़क पर जलजमाव की समस्या ही है. लेकिन अब ये विकराल हो गई हैं. सड़क पर लगभग एक फीट से ज्यादा पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं हो रही सुनवाई
वहीं, लोगों ने बताया कि जलजमाव की शिकायत कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद से लेकर चेयरमैन तक से की गई है. लेकिन, चुनाव जीतने के बाद दोबारा कोई हमारी पार्षद का दुखरा सुनने के लिए नहीं आता. वहीं, जब इस संबंध में स्थानीय पार्षद से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.