भोजपुर: जिले में जमकर हुई बारिश के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है. शहीद भवन परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर के पास करीब एक फीट पानी भर गया है. पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने से यहां विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आवदेन जमा करने आए लोगों को परेशानी हो रही है.
नालों का कचरा आता है बाहर
इधर, बारिश के कारण गोला परिसर सहित विभिन्न वार्डों के गलियों में भी पानी जमा हो गया है. नगर पंचायत द्वारा इस साल बारिश पूर्व बिहिया रोड सहित अन्य सड़को में स्थित नाले की साफ-सफाई नहीं कराया गया था, जिससे नाले में कचरा भरा हुआ हुआ है. थोड़ी-सी बारिश के बाद वहां पानी की निकासी नहीं हो पाती है. तेज बारिश के बाद नाले का गंदा पानी बाहर निकलकर घरों में प्रवेश करने लगता है.
स्टेडियम में भरा पानी
वहीं, नगर पंचायत का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है. स्थानीय शहीद स्टेडियम में हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन के बाद सलामी होती है. इस बार स्टेडियम में बारिश का पानी भरा हुआ है. हालांकि झांडोतोलन के बाद कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा, फिर भी झंडोतोलन के दौरान गार्ड को खड़े होने का स्थान नहीं बचा है. लोगों का कहना है कि समय से पूर्व नाला की सफाई नंही होने से जल-जमाव हो जाता है और नाला का गंदा पानी घरों में भी घुस जाता है.