भोजपुर: बिहार के भोजपुर में देर शाम कई लूट कांड व डकैती के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को देख अपराधी द्वारा फायरिंग कर भागने की कोशिश में पुलिस के जवाबी कार्रवाई में अपराधी को गोली लग गई. इसके बाद वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए आरा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. यह घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के के समीप की है.
जख्मी आरोपी बड़हरा थाना के ही चातर गांव का निवासी बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी काशी बिंद का 24 वर्षीय पुत्र श्रीराम बिंद उर्फ चोलिया बिंद है. इधर पुलिस ने बताया कि वह बाइक लूट कांड, ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूट कांड सहित कई मामलों में फरार चल रहा था.
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ जारी
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़हरा थाना क्षेत्र के मणिछपरा गांव में आरोपी श्राद्धकर्म में शामिल होने आया हुआ है. जब सूचना के आधार पर पुलिस उसे छापामारी कर पकड़ने गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्यवाई में कॉउंटर फायरिंग की. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से वह जख्मी हो गया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान अपराधी का एक साथी भी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.