भोजपुर: बिहार के भोजपुर में कृषि समन्वयक (Agriculture Coordinator in Bhojpur) की ग्रामीणों ने पिटाई की है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कृषि समन्वयक को ग्रामीण लात-घूंसे से पीटते नजर आ रहे हैं और वो खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहा है. दरअसल वायरल हो रहा यह वीडियो बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी गुंडी पंचायत के गलचौर गांव का है. जो पिछले 24 अप्रैल की बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ लोग लात घूसें और हाथों में लिए लाठी डंडे से कृषि समन्वयक को जमीन पर लेटा कर पीट रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग कृषि समन्वयक को बचाने का भी प्रयास करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-Bhojpur News: जैन कॉलेज के दो छात्रों को स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडे से पीटा, CCTV फुटेज आया सामने
पिटाई की वीडियो वायरल: पिटाई के दौरान वहां उपस्थित भीड़ में से किसी शख्स ने इसका चुपके से वीडियो बना लिया और उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है. पीड़ित कृषि समन्वयक मूल रूप से पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड फतुहा का निवासी नीरज कुमार है. जो फिलहाल बड़हरा प्रखंड के पूर्वी और पश्चिमी गुंडी पंचायत के कृषि समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे हैं. इधर घटना के बाद पीड़ित पंचायत कृषि समन्वयक ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी साथ ही पिटाई करने वाले नामजद लोगों के खिलाफ वायरल हो रहे वीडियो को साक्ष्य के रूप में बड़हरा थाना पुलिस को देते हुए गलचौर गांव निवासी राजू कुमार, राम और उनके लड़के राहुल कुमार समेत उनके घर के तीन सदस्यों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
छीना सोने का चेन और नगदी: पीड़ित कृषि समन्वयक नीरज कुमार ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि वो 24 अप्रैल को पश्चिमी गुंडी पंचायत के गलचौर गांव में सुबह 9 बजे फसल सहायता योजना के सत्यापन के लिए फोटो खींचने गए हुए थे. इसी बीच गलचौर गांव के रहने वाले राजू कुमार राम और उनके लड़के राहुल कुमार समेत उनके परिवार के अन्य तीन लोग पूछने लगे कि तुमने हमारा नाम जैविक खेती में नहीं जोड़ा है, हम लोग तुम्हे जान से मार देंगे और धमकी देते हुए उन लोगों के द्वारा उनके साथ लाठी-डंडे और लात घुस्से से मारपीट की गई. इस दौरान उन लोगों के द्वारा सरकारी आई कार्ड गले में पहने सोने की चेन नगद रुपया और सरकारी जरूरी कागजात को छीन लिया गया है. वहीं पीड़ित पंचायत कृषि समन्वयक के के मामले में पुलिस मामले छानबीन कर रही है.
"24 अप्रैल को पश्चिमी गुंडी पंचायत के गलचौर गांव में सुबह 9 बजे फसल सहायता योजना के सत्यापन के लिए फोटो खींचने गए हुए थे. इसी बीच गलचौर गांव के रहने वाले राजू कुमार राम और उनके लड़के राहुल कुमार समेत उनके परिवार के अन्य तीन लोग पूछने लगे कि तुमने हमारा नाम जैविक खेती में नहीं जोड़ा है, हम लोग तुम्हे जान से मार देंगे और धमकी देते हुए उन लोगों के द्वारा मेरे साथ लाठी-डंडे और लात घूंसे से मारपीट की गई." -नीरज कुमार, पीड़ित, कृषि समन्वयक