भोजपुरः राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. जिले के लोगों ने सरकार के इस के फैसले का स्वागत किया है.
कोरोना का खतरा
कोरोना काल में बिगड़ती स्थिति के बीच लॉकडाउन लागू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. स्थानीय चंदन कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले से हमलोग काफी परेशान थे. हर रोज कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा था. जिससे घर से निकलने में भी सोचना पड़ रहा था.
'चेन को तोड़ना जरूरी'
वहीं, दुकानदार प्रमोद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने से व्यवसायी वर्ग के लोगों को थोड़ी परेशानी तो होगी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना भी जरूरी है और यह तभी पॉसिबल है जब लोग अपने घरों में रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस फैसले के साथ हैं.
'जान है तो जहान है'
स्थानीय संजीत कुमार ने कहा कि अनलॉक लागू होने के बाद लोग संक्रमण के खतरे के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. जिससे लॉकडाउन लागू करना बहुत जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि कोरोना से इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं, अगर जान बची रहेगी तभी कुछ और होगा.
संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार
बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, सचिवालय, नेताओं के आवास और आम जनता कोई भी कोरोना की चपेट से नहीं बचा है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार पार कर चुका है. जो चिंता का विषय बन चुका है.