ETV Bharat / state

वायरल वीडियोः एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले फ्रॉड की जमकर धुनाई - bhojpur news

भोजपुर के शिवगंज-सपना सिनेमा रोड स्थित एक एटीएम के पास का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ में शामिल लोग एक युवक की जमकर धुनाई कर रहे हैं. युवक पर फ्रॉड करने का आरोप है.

bhojpur
एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले फ्रॉड की लोगों ने की जमकर धुनाई
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:07 PM IST

भोजपुरः जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज रोड का है. मामला एटीएम कार्ड फ्रांड से जुड़ा हुआ है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक की बेल्ट से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. युवक पर एटीएम में पैसे निकालने आये ग्राहकों को झांसा देकर कार्ड बदलने और फिर उनके खाते से पैसे उड़ाने का आरोप है.

इसे भी पढ़ेंः हम नहीं सुधरेंगे! भोजपुर में लॉकडाउन का पालन कराने निकली पुलिस टीम पर हमला

क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा के रहने वाले अजीत कुमार शिवगंज-सपना सिनेमा रोड स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. इस दौरान वहां एक फ्रांड भी पहुंचा था. एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उसने अजीत का एटीएम कार्ड बदल लिया.

कई बार के प्रयास के बावजूद जब एटीएम से पैसा नहीं निकला तो अजीत को शक हुआ. उसने चेक किया तो देखा कि यह उसका एटीएम कार्ड नहीं है. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

भीड़ ने की जमकर धुनाई
शोर-शराबा सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और भाग रहे फ्राड का पीछा कर उसे धर-दबोचा. इसके बाद लोगों ने बेल्ट, लाठी-डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रॉड को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. पुलिस पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

भोजपुरः जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज रोड का है. मामला एटीएम कार्ड फ्रांड से जुड़ा हुआ है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक की बेल्ट से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. युवक पर एटीएम में पैसे निकालने आये ग्राहकों को झांसा देकर कार्ड बदलने और फिर उनके खाते से पैसे उड़ाने का आरोप है.

इसे भी पढ़ेंः हम नहीं सुधरेंगे! भोजपुर में लॉकडाउन का पालन कराने निकली पुलिस टीम पर हमला

क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा के रहने वाले अजीत कुमार शिवगंज-सपना सिनेमा रोड स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. इस दौरान वहां एक फ्रांड भी पहुंचा था. एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उसने अजीत का एटीएम कार्ड बदल लिया.

कई बार के प्रयास के बावजूद जब एटीएम से पैसा नहीं निकला तो अजीत को शक हुआ. उसने चेक किया तो देखा कि यह उसका एटीएम कार्ड नहीं है. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

भीड़ ने की जमकर धुनाई
शोर-शराबा सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और भाग रहे फ्राड का पीछा कर उसे धर-दबोचा. इसके बाद लोगों ने बेल्ट, लाठी-डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रॉड को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. पुलिस पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.