भोजपुरः 1857 के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर बने भोजपुर के विश्वविद्यालय का मंगलवार को 28 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान थे. राज्यपाल ने सर्वप्रथम द्विप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. राज्यपाल ने बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया.
धूमधाम से मनाया जा रहा है स्थापना दिवस
कुलपति ने पुष्प और प्रतीक चिन्ह देकर राज्यपाल को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने विश्वविद्यालय का कुलगीत गाकर किया. कॉलेजों के छात्रों के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.
राज्यपाल ने सदस्यों को बधाई दी
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना 22 अक्टूबर 1992 को की गई थी. मंच पर प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० डीपी तिवारी ने किया. वहीं राज्यपाल ने कहा कि प्राचीन काल से ये धरती गौरवशाली रही है. मुझे अति प्रसन्नता हो रही है कि मैं इस धरती पर आया. स्थापना दिवस पर उन्होंने विश्वविद्यालय के पूरे सदस्यों को बधाई दिया.