भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के आरा मंडल कारा में छापेमारी (Raid in Ara Mandal Jail) की गई. इस दौरान आठ मोबाइल, पांच सिम कार्ड, चार चार्जर, 15 हजार नकदी समेत खैनी और गांजा की पुड़िया सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने सहायक जेलर गौतम प्रसाद सिंह और कक्षपाल रवि कुमार राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही को लेकर दोनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा छह अन्य कारा हवलदार, डे हवलदार, चीफ वार्डन, दफा इंचार्ज, गेट वार्डन और हेड वार्डन से जवाब तलब किया गया है.
पढ़ें-आरा मंडल कारा में छापेमारी: मंटू सोनार की हत्या से जुड़े तार, आरोपियों की तलाश में पुलिस
IMEI और सिम कार्ड नंबर से खुलेगा कैदियों का राज: इस मामले में प्राथमिकी होने के बाद टाउन पुलिस तकनीकी रूप से साक्ष्य जुटाने में लग गई है. जब्त मोबाइल के IMEI और सिम कार्ड नंबर से कैदियों के कनेक्शन का राज खोला जाएगा. इसकी कवायद तेज हो गई है. इस मामले में सीओ राजकुमार के बयान पर प्राथमिकी की गई है. इसमें अविनाश पासवान नामक एक बंदी को नामजद आरोपित किया गया है. उसके पास से 15 हजार रुपये मिले हैं. हालांकि आठ मोबाइल और पांच सिम कार्ड बरामदगी में कैदियों के नाम का पर्दाफाश नहीं हो सका है, पुलिस अभी इसकी पड़ताल में लगी है.
तलाशी में लापरवाही पर दो को निलंबित: डीएम राजकुमार और एसपी संजय कुमार सिंह ने जेल में पूरे दल-बल के साथ व्यापक पैमाने पर छापेमारी कर 32 वार्डों की तलाशी ली. इधर जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जेल के गेट और वार्डों में तलाशी के दौरान लापरवाही पाए जाने पर दो को निलंबित किया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर छह अन्य के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- भोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सरेआम गोलियों से किया छलनी