ETV Bharat / state

भोजपुर: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई दो की मौत - Truck crushed youths going home from coaching

कोइलवर के हरिपुर इलाके में भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई.

भोजपुर में सड़क हादसा
भोजपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 2:10 PM IST

भोजपुर: कोइलवर में भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोचिंग से घर जा रहे थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार आरा छपरा मुख्य मार्ग पर हरिपुर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक कोइलवर प्रखंड के राजापुर के रहने वाले बताए जाते हैं. हादसा तब हुआ जब दोनों युवक अपने घर राजापुर से कोचिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान हरिपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने लागाए पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. युवकों की शव देख विलाप करने लगे. स्थानीय लोगों की माने तो देर शाम होते ही बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टर के आवागमन से आरा छपरा मुख्य मार्ग दुर्घटना का क्षेत्र बन गया है. वहीं, लोगों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टर से पैसे की वसूली कर उन्हें जाने दिया जाता है. जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं.

भोजपुर: कोइलवर में भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोचिंग से घर जा रहे थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार आरा छपरा मुख्य मार्ग पर हरिपुर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक कोइलवर प्रखंड के राजापुर के रहने वाले बताए जाते हैं. हादसा तब हुआ जब दोनों युवक अपने घर राजापुर से कोचिंग के लिए जा रहे थे. इसी दौरान हरिपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने लागाए पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. युवकों की शव देख विलाप करने लगे. स्थानीय लोगों की माने तो देर शाम होते ही बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टर के आवागमन से आरा छपरा मुख्य मार्ग दुर्घटना का क्षेत्र बन गया है. वहीं, लोगों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टर से पैसे की वसूली कर उन्हें जाने दिया जाता है. जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.