भोजपुर: बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना बड़हरा प्रखंड के खवासपुर ओपी अंतर्गत कचहरी टोला गांव की है. मृतकों की पहचान कचहरी टोला निवासी सरोज बिन्द और बिजली बिन्द के रूप में की गई है.
बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार दोनों किशोर गांव के पास ही भागड़ में स्नान करने के लिए गये थे. गहरे खाई में जाने से वो डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आनन-फानन में गांववालों ने डूबे हुए बच्चों की तलाश शूरू कर दी. लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बाद में स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों को बुलाया गया. जिसके बाद दोनों को ढूंढ निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की खबर लोगों ने खवासपुर ओपी को दी. घटनास्थल पर पहुंचे ओपी प्रभारी कृष्णा सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.
पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक के पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता बद्री नारायण यादव ने पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है.