भोजपुर: बिहार के आरा में भीषण सड़क दुघर्टना में बिहार पुलिस के एक जवान और उसके बेटे की मौत हो गई है. पांचवीं सोमवारी पर बाबा गुप्तेश्वरनाथ को जल चढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे पिता पुत्र और पत्नी को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे इस हादसे में जवान और उनके बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास रामदास टोला मोड़ की है.
पत्नी की हालत नाजुक: मृतकों में तियर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव निवासी 36 वर्षीय रविन्द्र सिंह है जो फिलहाल गया जिले में बिहार पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात थे. वहीं इस दुर्घटना में उनके 13 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार की भी मौत हुई है. जबकि जवान की 30 वर्षीय पत्नी आशा देवी बुरी तरह से जख्मी है. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
गुप्तेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर लौट रहा था परिवार: मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत रविन्द्र सिंह सोमवार की सुबह अपने घर हुलास टोला से बाइक पर बैठाकर अपनी पत्नी आशा देवी और पुत्र रोहन कुमार को सासाराम जिला स्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ का दर्शन करने के लिए गया हुआ था. वहां सभी लोग गुप्तेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर ताराचंडी मंदिर गए और वहां पूजा पाठ कर फिर उसी बाइक पर सवार होकर देर शाम अपने घर वापस आ रहें थे. घटना बाइक सवार रविन्द्र सिंह और उनके पुत्र रोहन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
"पांचवीं सोमवारी पर बाबा गुप्तेश्वरनाथ को जल चढ़ाकर एक साथ बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला पेट्रोल पंप स्थित रामदास टोला मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी और उनके बेटे की मौत हो गई है."-मृत पुलिस जवान का चचेरा भाई