भोजपुरः बिहार के भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र में गांगी नदी (Gangi River) में नहाने गए 3 दोस्त डूब गए. इनमें से दो की मौत हो गई. मृत बच्चे कसाई टोला निवासी मो. मरतुजा के पुत्र मो. शाहनवाज और मो. गुड्डू के पुत्र बिट्टू हैं. स्थानीय लोगों और एनडीआरएफ की मदद से मृत बच्चों की लाश की खोजबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार दोस्त बलबतरा गांव के गांगी नदी में नहाने गए थे. मृतक बच्चों के दोस्त मो.आकूब ने बताय कि वो अपने दोस्त मो. तनवीर, मो.शाहबाज उर्फ गोलू और मो.आसिफ के साथ नहाने के लिए बरहबतरा पुल स्थित नदी के पास गए थे.
वहां, मो.तनवीर, मो.शाहबाज और मो.तनवीर नदी में नहा रहे थे, जबकि वह कपड़ा लेकर नदी के सीढ़ियों पर बैठा था. इसी दौरान नहाने के क्रम में उनके दोस्तों को पानी का अंदाजा नहीं मिल और वे गहरे पानी में चले गए. इस कारण से मो. तनवीर एवं मो.शाहबाज की डूबने की वजह से दोनों बच्चों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
दोनों बच्चों की सूचना तेजी से गांव में फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों एवं मृतक के स्वजनों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दी.
इसके बाद वरीय पदाधिकारियों ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है. एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश कर रही है. हादसे के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.