भोजपुर: कोईलवर-बबुरा सड़क के मानसिक आरोग्यशाला के समीप ट्रक से लूटपाट करते हुए दो लुटेरों को ट्रक चालकों ने धर दबोचा. वहीं, एक लूटेरा भागने में सफल रहा. पकड़े गए दोनों लुटेरों को चालकों ने कोईलवर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद दोनों अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ की. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार किया. साथ ही अपराधी के पास से पुलिस ने मोबाइल समेत नकद रुपए भी बरामद किए.
अपराधी को किया पुलिस के हवाले
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी ट्रक लुटेरे कोईलवर के हैं. ये कोईलवर थाना क्षेत्र के निवासी दीपक, छोटू, और राजा हैं. ये लोग पहले भी मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कोईलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला मोड़ के समीप एक ट्रक से तीन युवक लूटपाट कर रहे थे. तभी ट्रक चालकों ने हिम्मत जुटाकर दो बदमाशों राजा और दीपक को पकड़ लिया. वहीं, एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए दोनों अपराधियों को चालकों ने जमकर पीटी और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
हथियार के दम पर लूट
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मनेर थाना के महिनवा निवासी रत्नेश ने बताया कि तीन युवकों ने उन्हें चाकू का भय दिखाकर उनसे दस हजार रुपए छीन लिए थे. हल्ला मचाने के बाद उनमें से दो को ट्रक चालकों ने पकड़ लिया. जबकि एक भागने में सफल रहा. वहीं, पुलिस को भागे हुए संदिग्ध की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने छापेमारी शुरु की. इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया और तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.