भोजपुर: जिले के उदवंतनगर प्रखंड के बीआरसी भवन में सुजल और स्वच्छ गांव को लेकर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पूर्व डीडीसी शशांक शुभांकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीसीओ राजीव रंजन, पंकज किरण, आलोक रंजन ने डीडीसी को पौधा भेंट कर अभिवादन किया. कार्यशाला में 16 पंचायत के मुखिया और सचिवों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया.
'लोगों में फैलाएं जागरूकता'
पटना से आए प्रशिक्षक एसबीएम प्रशांत ने बताया कि अब सभी पंचयात पूरी तरह से ओडीएफ हो चुके हैं. सभी पंचायत में शौचालय बन चुके हैं. तो हम सभी का कर्तव्य बनता है की लोगों मे जागरूकता फैलाए. ताकि सभी लोग शौचालय का सत प्रतिशत उपयोग करें और शौचालय को साफ-सुथरा रखें.
'जल की शुद्धता के बारे में लोगों को बताएं'
प्रशिक्षक एसबीएम प्रशांत ने कहा कि शौचालय बन जाने और ओडीएफ हो जाने से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती है. इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य बनता है की जो कुछ भी इस प्रशिक्षण में सीखते हैं, उसे लोगों में जन जागरूकता की तरह जानकारी के साथ बताए. साथ ही जल की शुद्धता के बारे में भी लोगों को बताए. ताकि लोग पीने के लिए शुद्ध जल का ही अपने जीवन में इस्तेमाल करें.