भोजपुर: पुलिस को एक बार सफलता हाथ लगी है. सिकरहट्टा पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से शराब, देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है.
हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
सिकरहट्टा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. सिकरहट्टा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोपती मेला रोड से 3 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों युवक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, 3 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया. पकड़े गए लोगों में नितेश कुमार, विंध्याचल यादव एवं रामजी रजवार तीनों कोलो डिहरी के रहने वाले हैं.
भोजपुर के एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अपराध की योजना बनाने से पहले तीनों संदिग्ध को दबोचा गया है. उनके पास से हथियार के अलावे शराब भी बरामद किया गया है.