भोजपुर: जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड-10 में उस समय हड़कंप मच गया, जब चोरों ने एक घर में घुसकर 13 से 15 लाख रुपये की चोरी कर ली और आराम से फरार हो गए.
कोइलवर थाना क्षेत्र का है मामला
जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के नगर निवासी सतेंद्र सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने 5 कमरे का ताला तोड़ लगभग 13 से 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात, पीतल, तांबे का बर्तन और कपड़े चोरी कर फरार हो गए. गृह स्वामी ने कोइलवर थाना में मामला दर्ज कराया है.
सतेंद्र सिंह बेतिया जिले में पुलिस बल में कार्यरत हैं और लॉकडाउन के बाद शनिवार को घर पहुंचे थे. सतेंद्र सिंह जब घर पहुंचे तो मालूम हुआ कि घर के 5 कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे के अंदर रखी अलमारी और बक्से भी तोड़ दिए गए हैं.
दिसम्बर में होनी थी शादी
चोरी की घटना कब घटी है, इस बारे में अगल-बगल के लोगों को भी जानकारी नहीं हुई, क्योंकि गृह स्वामी और उनके परिवार लॉकडाउन में दूसरे जगह फंसे थे. गृह स्वामी ने बताया कि बेटी की शादी के लिए लगभग दस लाख रुपये, सोने और चांदी के जेवर और कीमती कपड़े खरीद रखे थे. यह शादी दिसम्बर में होनी थी. गृह स्वामी ने बताया कि उनके बड़े भाई का भी कमरा तोड़ अलमारी और बक्सा तोड़ा गया गया. उसमें से क्या-क्या समान गायब है इसकी जानकारी उनके आने के बाद ही हो पाएगी.