भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड परिसर से बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बाइक चोर को खदेड़कर पकड़ा
जानकारी के मुताबिक महुली गांव के रहने वाले विकास कुमार बड़हरा प्रखंड में आये थे. वह अपनी बाइक प्रखंड परिसर में खड़ी कर काम से कार्यालय में चले गये. वहां से निकले तो देखा कि एक युवक उनकी बाइक लेकर जा रहा है. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस बाइक लेकर भाग रहे युवक के पीछे लग गयी. जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं मौका पाकर उसका साथी फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 बाइक के साथ 5 गिरफ्तार
इस संबंध में बड़हरा पुलिस ने बताया कि बाइक लेकर भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है कि वह किसी अन्य घटना में शामिल है कि नहीं. फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.