भोजपुर: केंद्र सरकार जहां एक ओर पूरे भारत में लोहिया स्वच्छ भारत मिशन चला रही है. वहीं, भोजपुर के जगदीशपुर स्थित मुसहर टोली इस योजना से वंचित है. यहां ब्रोकरों के कारण इस गांव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है.
दरअसल सरकार लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय निर्माण कराने का है. वहीं, जिला प्रशासन दबाव लगातार बना रहा है. जिससे पूरे भारत में स्वच्छ भारत मिशन पूरा हो सके. लेकिन कुछ दलालों के कारण यह योजना पूरी नहीं हो पा रही है.
इतने घरों में नहीं है शौचालय
बता दें कि इस टोला में कुल 73 परिवार हैं. लेकिन किसी भी घर में शौचालय नहीं है. शौचालय निर्माण को लेकर दलालों ने इसमें अपनी कमाई का जरिया बना लिया है. दलाल यहां गांव के लोगों से शौचालय बनाने के लिए रुपये मांगते हैं.
स्थानीय निवासी का बयान
गांव के निवासी ने बताया कि इय गांव में एक भी शौचालय नहीं है. लोगों को घर से बाहर जाकर शौच करना पड़ता है. वहीं उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने के लिए बार्ड पार्षद ने 12,000 रुपये की मांग की और कहा कि शौचालय बनने के बाद वापस अकाउन्ट में रुपये दाल दिया जाएगा.
दलाल डालते हैं बीच में खलल
सरकार भले लाख दावा कर रही हो कि स्वच्छ भारत मिशन योजना को पूरा किया जा रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी जरूरतमंद लोग इस योजना से मरहूम हैं. ऐसे में यह समझना होगा कि इन ब्रोकरों के कारण स्वच्छ भारत मिशन योजना पूरा नहीं हो पा रहा है.