ETV Bharat / state

भोजपुर: चार जवानों की तैनाती के बाद भी प्रखंड कार्यालय में चोरी, 1 LED सहित कंप्यूटर गायब

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:04 PM IST

उदवंतनगर प्रखंड कार्यालय में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर यहां से एक एलईडी, आठ कंप्यूटर समेत कई महत्वपूर्ण दस्तेवज लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Block Office
Block Office

भोजपुर: जिले के उदवंतनगर प्रखंड कार्यालय में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. एक एलईडी, आठ कंप्यूटर समेत कई महत्त्वपूर्ण कागजात लेकर चोर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात उदवंतनगर प्रखंड कार्यालय में चोरी हुई है, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लगे एक एलईडी, आठ कंप्यूटर समते कई महत्वपूर्ण दस्तेवजों की चोरी हो गई है. चोरी के मामले में जो सबसे बड़ी बात सामने आ रही है, वो ये है कि प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा में 2 होमगार्ड के जवान और 2 डीएपी की तैनाती रहती है. इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: 'विशेष पुलिस विधेयक' के विरोध में विधानसभा के बाहर राजद का जोरदार हंगामा

मंगलवार की सुबह जब कार्यलय खोला गया तब देखा गया कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी थी. कार्यालय के अंदर समान बिखरे पड़े थे, जिसके बाद उदवंतनगर थाना को इसकी सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि प्रखंड कार्यालय द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. लेकिन दो संदिग्धों को शक के आधार पर पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

भोजपुर: जिले के उदवंतनगर प्रखंड कार्यालय में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. एक एलईडी, आठ कंप्यूटर समेत कई महत्त्वपूर्ण कागजात लेकर चोर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात उदवंतनगर प्रखंड कार्यालय में चोरी हुई है, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लगे एक एलईडी, आठ कंप्यूटर समते कई महत्वपूर्ण दस्तेवजों की चोरी हो गई है. चोरी के मामले में जो सबसे बड़ी बात सामने आ रही है, वो ये है कि प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा में 2 होमगार्ड के जवान और 2 डीएपी की तैनाती रहती है. इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: 'विशेष पुलिस विधेयक' के विरोध में विधानसभा के बाहर राजद का जोरदार हंगामा

मंगलवार की सुबह जब कार्यलय खोला गया तब देखा गया कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी थी. कार्यालय के अंदर समान बिखरे पड़े थे, जिसके बाद उदवंतनगर थाना को इसकी सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि प्रखंड कार्यालय द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. लेकिन दो संदिग्धों को शक के आधार पर पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.