भोजपुर : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 60 हजार पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए जो भी जरूरी कार्रवाई है वह की जा रही है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार अपने वादों पर अडिग है. हम काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हॉस्पिटल बिल को कम करना है तो अपनाइए मेडिकल बीमा
दरअसल, आज भोजपुर के कोईलवर में नवनिर्मित बिहार के प्रथम मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि अब बिहार में ही मानसिक रोगियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में प्रथम चरण में 272 बेड की व्यवस्था की गयी है.
''राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने के लिए महागठबंधन सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य के अस्पतालों में अत्यावश्यक दवाओं, उपकरणों, कर्मियों एवं चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर उन्हें और अधिक बेहतर बना गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए विकसित किया जा रहा है.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण किया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार काे कोइलवर में बने मानसिक अस्पताल का उद्घाटन किया (Nitish Kumar Inaugurate Mental Health Clinic). इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और जनसंसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. बताते चलें कि काेइलवर मानसिक अस्पताल बिहार का पहला मानसिक अस्पताल है. झारखंड अलग हो जाने के बाद बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल नहीं था. इसे 128 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जहां 272 बेड उपलब्ध होंगे.