भोजपुर(कोइलवर): बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने लोगों से आरजेडी प्रत्याशी किरण देवी के पक्ष में मतदान की अपील की. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने जोगता उच्च विद्यालय मैदान में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दस लाख रोजगार देने की अपनी घोषणा को दोहराया और नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.
'सरकार ने 15 सालों में सात घोटाले किए'
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा कि बिहार में बेरोजगारी दर 46.5 प्रतिशत है. 15 सालों में शिक्षा की व्यवस्था चरमराई, रोजगार छीन लिया, एक सुई का कारखाना तक नहीं लगा. इनकी सरकार ने 15 सालों में सात घोटाले किए.
सीएम नीतीश पर हमला
आरजेडी नेता ने कहा कि कोरोना काल मे सीएम 145 दिनों तक घर में छुपे रहें. इस दौरान बिहार की जनता भूखी-प्यासी रही. लेकिन, इनको कोई चिंता नहीं हुई. तेजस्वी ने कहा कि हम सरकार गठन के बाद कैबिनेट की पहली ही बैठक में दस लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे. इसमें कोई जात-पात नहीं होगा.
'नई सोच वाली सरकार की जरूरत'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारियों को रोजगार मिलेगा और इससे पलायन भी रुकेगा.कई सरकारी विभागों में 4.50 लाख रिक्तियां है. नौजवानों को अब नई सोच वाली सरकार की जरूरत है. इसलिए संदेश से किरण देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं.