भोजपुरः जिले में पोखर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव का है. मृतक की पहचान गांव के ही निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
सहायक शिक्षक पद पर तैनात था मृतक
सुरेंद्र सिंह गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात था. जानकारी के अनुसार वह बुधवार की शाम को अपने घर से निकला था. लेकिन रात में वह घर वापस नहीं आया. बृहस्पतिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पोखर में तैरता हुआ शव देखा. जिसके बाद शव को पोखर से बाहर निकाला गया. शव की पहचान गांव के ही सुरेंद्र सिंह के रुप में हुई.
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.