ETV Bharat / state

Ara News: लावारिस हालत में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका - फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम

बिहार के आरा में महिला का शव बरामद (Dead Body of Woman in Ara) हुआ है, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. लावारिस शव को क्षत-विक्षत हालत में देखकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आरा में महिला का शव बरामद
आरा में महिला का शव बरामद
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 12:03 PM IST

आरा: बिहार के आरा में महिला का लावारिस शव (Unclaimed Dead body of Woman in Ara) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मामला गजराजगंज ओपी क्षेत्र के नावानगर और धमार गांव का है. जहां सरसों के खेत में महिला का क्षत-विक्षत हालात में शव बरामद हुआ है. ग्रामीण महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं. वहीं महिला का शव काफी बुरी स्थिति में मिला है, जो सड़ा और फूला हुआ है. चेहरा और दोनों पैर को जलाये जाने की भी आशंका है.

पढ़ें-Ara News: आरा में महिला की संदिग्ध मौत, शिक्षक पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

किसानों ने देखा महिला का शव: बता दें कि गजराजगंज ओपी के नावानगर अजर धमार गांव के बीच खेत मे काम करने वाले किसानों ने एक महिला का शव देखा. शव मिलने की खबर से घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने गजराजगंज ओपी थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने मे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास की है. घटनास्थल से पुलिस ने दो निडिल और माचिस का खाली डिब्बा भी बरामद किया है. वहीं अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है.

पटना से आई फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम: एसपी के निर्देश पर पटना से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंचकर अपने स्तर से जांच कर रही है. इधर, पुलिस द्वारा तैयार मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवती का चेहरा, दोनों हाथ और छाती सड़ा है. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक अज्ञात औरत की डेड बॉडी मिली है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला कहां की है. सिर और मुंह पर चोट के निशान हैं. प्राथमिक अनुसंधान में मृत्यु के कारण को स्पष्ट तौर पर बता पाना मुश्किल है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आये एसआई विजय राम बहादुर राम ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि इस जगह महिला का शव फेंका गया है. जब हमलोग पहुंचे तो देखा की शव सड़ चुका है, उसका चेहरा पूरी तरह नष्ट हो चुका है शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा सकता है कि महिला की हत्या कैसे हुई है.


"ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि इस जगह महिला का शव फेंका गया है. जब हमलोग पहुंचे तो देखा की शव सड़ चुका है, उसका चेहरा पूरी तरह नष्ट हो चुका है शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा सकता है कि महिला की हत्या कैसे हुई है."- राम बहादुर राम, एएसआई, गजराजगंज ओपी

आरा: बिहार के आरा में महिला का लावारिस शव (Unclaimed Dead body of Woman in Ara) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मामला गजराजगंज ओपी क्षेत्र के नावानगर और धमार गांव का है. जहां सरसों के खेत में महिला का क्षत-विक्षत हालात में शव बरामद हुआ है. ग्रामीण महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं. वहीं महिला का शव काफी बुरी स्थिति में मिला है, जो सड़ा और फूला हुआ है. चेहरा और दोनों पैर को जलाये जाने की भी आशंका है.

पढ़ें-Ara News: आरा में महिला की संदिग्ध मौत, शिक्षक पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

किसानों ने देखा महिला का शव: बता दें कि गजराजगंज ओपी के नावानगर अजर धमार गांव के बीच खेत मे काम करने वाले किसानों ने एक महिला का शव देखा. शव मिलने की खबर से घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने गजराजगंज ओपी थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने मे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास की है. घटनास्थल से पुलिस ने दो निडिल और माचिस का खाली डिब्बा भी बरामद किया है. वहीं अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है.

पटना से आई फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम: एसपी के निर्देश पर पटना से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंचकर अपने स्तर से जांच कर रही है. इधर, पुलिस द्वारा तैयार मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवती का चेहरा, दोनों हाथ और छाती सड़ा है. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक अज्ञात औरत की डेड बॉडी मिली है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला कहां की है. सिर और मुंह पर चोट के निशान हैं. प्राथमिक अनुसंधान में मृत्यु के कारण को स्पष्ट तौर पर बता पाना मुश्किल है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आये एसआई विजय राम बहादुर राम ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि इस जगह महिला का शव फेंका गया है. जब हमलोग पहुंचे तो देखा की शव सड़ चुका है, उसका चेहरा पूरी तरह नष्ट हो चुका है शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा सकता है कि महिला की हत्या कैसे हुई है.


"ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि इस जगह महिला का शव फेंका गया है. जब हमलोग पहुंचे तो देखा की शव सड़ चुका है, उसका चेहरा पूरी तरह नष्ट हो चुका है शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जा सकता है कि महिला की हत्या कैसे हुई है."- राम बहादुर राम, एएसआई, गजराजगंज ओपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.