भोजपुर: बिहार के भोजपुर में मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रों ने हंगामा (Students Ruckus in Matriculation Exam in Bhojpur) कर दिया. आरा के जैन स्कूल परीक्षा केंद्र पर 50 से अधिक परीक्षार्थियों के जाम में फंसे होने के कारण कुछ देर से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में घुसने से रोक दिया गया. इसे लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर परीक्षार्थियों को शांत कराया. भोजपुर के 40 केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा जारी है.
ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड का फैसला: बकाया शुल्क वाले छात्र भी दे सकेंगे मैट्रिक परीक्षा, एडमिट कार्ड किया जारी
मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन छात्राओं का कहना था कि वे सभी पुलिस लाइन के पास जाम में फंस गई थीं. इसके चलते कुछ ही देर लेट हुआ, फिर भी परीक्षा से वंचित किया जा रहा है. बाद में छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं. बता दें कि जिले में 48,419 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. आरा अनुमंडल में 28, पीरो में 5 और जगदीशपुर अनुमंडल में 7 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. आरा में 37,832, जगदीशपुर में 5,855 और पीरो में 4,732 परीक्षार्थी मैट्रक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
वहीं, आरा में 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है. धारा 144 लागू है. कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए निर्देश दिये गये हैं. मजिस्ट्रेट ने बताया कि कदाचार और कदाचार के प्रयास में संलिप्तता में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन कर दिया गया है.
बदा दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 राज्य के 1525 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो चुकी है. परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. आज गणित की परीक्षा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस साल मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- BSEB 10th Exam 2022: मसौढ़ी में मैट्रिक की परीक्षा में 10 मिनट लेट पहुंचने पर चार परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP