भोजपुर: जिले के सदर अस्पताल में छात्र राजद द्वारा सिविल सर्जन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन का नेतृत्व छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष भीम यादव ने किया. इस मौके पर भीम यादव ने कहा कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण आरा शहर के कृष्णा नगर निवासी कोरोना संक्रमिक मरीज की मौत हो गई थी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:46:21:1595258181_bh-ara-04-putladahan-photo-7205029_20072020201606_2007f_1595256366_620.jpg)
नहीं संभाल रही स्थिति तो इस्तीफा दें प्रबंधन
भीम यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज का शव अभी भी सदर अस्पताल में इमरजेंसी में पड़ा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन तत्काल शव को हटाने की व्यवस्था करें. सदर अस्पताल को सैनेटराइज कराएं और अगर स्थिति नहीं संभालती है तो सिविल सर्जन एवं आरा सदर अस्पताल प्रबंधन अपना इस्तीफा दें. उन्होंने सरकार से मांग की कि सदर अस्पताल आरा की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए.