भोजपुर : मांगों को लेकर आरा में सैकड़ों कार्यपालक सहायकों की हड़ताल जारी है. हड़ताली कार्यपालक सहायक हर एक दिन अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
9 दिन बाद भी अब तक सरकार की तरफ से बातचीत नहीं की गई है. लिहाजा अब प्रदर्शनकारियों में गुस्सा है. अब भाकमा माले ने भी धरना प्रदर्शन का समर्थन कर दिया है. आरा में हड़ताल का समर्थन देने भाकपा-माले के नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजू यादव पहुंचे. राजू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार काम कर रही है. जिस तरह से केंद्र सरकार हर चीज का निजीकरण कर रही रही है वैसे ही बिहार सरकार भी सभी कार्यालयों का निजीकरण करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: चार जवानों की तैनाती के बाद भी प्रखंड कार्यालय में चोरी, 1 LED सहित कंप्यूटर गायब
हड़ताली कार्यपालक सहायक अलग-अलग विभागों में काम करते हैं. कोई डीएम कार्यालय, कोई अस्पताल तो कोई प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी करते हैं. जिसकी वजह से काम पर भी असर पड़ रहा है.