ETV Bharat / state

भोजपुर: पल्लवी समाज के लिए बनी मिसाल, बुटीक खोल अन्य महिलाओं को दे रही रोजगार

इन दिनों पल्लवी श्रीवास्तव समाज को आत्मनिर्भरता का एक मिसाल पेश कर रही हैं. पल्लवी श्रीवास्तव बुटीक सेंटर खोलकर महीने का हजारों रुपये कमा रही हैं. साथ ही अन्य महिलाओं को भी रोजगार भी दे रही हैं.

बुटीक
बुटीक
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 12:04 PM IST

भोजपुर: देश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट की मार सबसे ज्यादा छोटे व्यापारियों को झेलनी पड़ी है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर मंच से लोगों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी थी. ऐसे में भोजपुर की बेटियों ने एक मिसाल पेश किया है. यह मिसाल वाकई काबिले तारीफ है.

इसे भी पढ़ें: बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

खुद का कर रही रोजगार
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आरा की होनहार बेटी पल्लवी श्रीवास्तव की, जो महिला परिधान की बुटीक सेंटर खोलकर खुद का एक रोजगार खड़ा कर ली है. पल्लवी अपने हुनर और जज्बे से घर बैठे महिलाओं के परिधान तैयार कर अच्छा-खासा रुपये कमा रही है. पल्लवी के इस बुटीक सेंटर से कई और महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है. साथ ही अन्य महिलाएं भी अच्छा कमाई कर रही हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: 'मशरूम लेडी' बीना देवी: पलंग के नीचे मशरूम उगा राष्ट्रीय फलक पर हुई स्थापित

हजारों रुपये कमा रही महीना
पल्लवी के इस व्यापार में उनके परिवार का भी काफी सहयोग रहता है. कोरोना संक्रमण काल में पल्लवी का बुटीक सेंटर कुछ दिनों के लिए मंद पड़ा हुआ था. लेकिन हौसले में कोई कमी नहीं आई और उसने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए मार्केटिंग की रफ्तार बढ़ा ली है. जैसे ही कोरोना का संकट भोजपुर में कम हुआ पल्लवी ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली. आज के समय में पल्लवी श्रीवास्तव हजारों रुपये महीना कमाकर मिसाल पेश कर रही हैं. उनके साथ मोहल्ले और आस-पास की कई महिलाएं भी उनके साथ काम कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.

भोजपुर: देश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट की मार सबसे ज्यादा छोटे व्यापारियों को झेलनी पड़ी है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर मंच से लोगों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी थी. ऐसे में भोजपुर की बेटियों ने एक मिसाल पेश किया है. यह मिसाल वाकई काबिले तारीफ है.

इसे भी पढ़ें: बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

खुद का कर रही रोजगार
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आरा की होनहार बेटी पल्लवी श्रीवास्तव की, जो महिला परिधान की बुटीक सेंटर खोलकर खुद का एक रोजगार खड़ा कर ली है. पल्लवी अपने हुनर और जज्बे से घर बैठे महिलाओं के परिधान तैयार कर अच्छा-खासा रुपये कमा रही है. पल्लवी के इस बुटीक सेंटर से कई और महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है. साथ ही अन्य महिलाएं भी अच्छा कमाई कर रही हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: 'मशरूम लेडी' बीना देवी: पलंग के नीचे मशरूम उगा राष्ट्रीय फलक पर हुई स्थापित

हजारों रुपये कमा रही महीना
पल्लवी के इस व्यापार में उनके परिवार का भी काफी सहयोग रहता है. कोरोना संक्रमण काल में पल्लवी का बुटीक सेंटर कुछ दिनों के लिए मंद पड़ा हुआ था. लेकिन हौसले में कोई कमी नहीं आई और उसने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए मार्केटिंग की रफ्तार बढ़ा ली है. जैसे ही कोरोना का संकट भोजपुर में कम हुआ पल्लवी ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली. आज के समय में पल्लवी श्रीवास्तव हजारों रुपये महीना कमाकर मिसाल पेश कर रही हैं. उनके साथ मोहल्ले और आस-पास की कई महिलाएं भी उनके साथ काम कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.