भोजपुर: एसपी ने एक थाना अध्यक्ष समेत 15 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने इस मामले में संदेश थाना प्रभारी एवं चांदी थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. निलंबित इमादपुर थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिसकर्मियों में एसपी हर किशोर राय ने संदेश थाना के होमगार्ड जवान सह चालक धनंजय यादव और चांदी थाना में चालक के रूप में कार्यरत शिव कुमार को जेल भेज दिया. जबकि 3 होमगार्ड जवानों को 6 महीने के लिए ड्यूटी से निष्कासित कर दिया.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
3 थानों के पुलिस बल पर कार्रवाई
इस मामले में एसपी हर किशोर राय ने बताया कि लगातार तीनों थाने से शिकायतें आ रही थी, जिसके आधार पर उन्होंने 22 फरवरी और 23 फरवरी की रात तीनों थाने का औचक निरीक्षण किया और मिली शिकायत को सही पाया. इसके बाद एसपी किशोर राय ने ये बड़ी कार्रवाई की.
''भोजपुर जिले में कुल 67 पेट्रोलिंग वाहन हैं, जिसमें जीपीएस और वीडियो ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध है. कुल 67 गाड़ियों में से सिर्फ तीन पेट्रोलिंग वाहनों में गलती पाई गई, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई''- हर किशोर राय, पुलिस अधीक्षक
पैसा वसूलने की मिल रही थी शिकायत
भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि लागातार शिकायत मिल रही थी कि बालू लदे ट्रक से जबरन पैसा वसूला जा रहा है. जिसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर सभी थानों की पेट्रोलिंग गाड़ियों को चेक किया गया. जिसमें इमादपुर थाना, चांदी थाना और संदेश थाना की पेट्रोलिंग दस्ते में लगे सिपाहियों को अवैध पैसा वसूलते पाया गया. जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- बस और ऑटो की टक्कर में मौट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत, 3 घायल
भोजपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई
निलंबित पुलिसकर्मियों में चांदी थाने में कार्यरत एसआई अशर्फी लाल, होमगार्ड जवान गुमानी सिंह, राजेश्वरी मिश्रा, सूर्यवंश राय को 6 महीनों के लिए ड्यूटी से निष्कासित कर दिया गया है. जबकि इमादपुर थाने के थानाध्यक्ष साजिद खान, एएसआई सदानंद पांडेय, बीएमपी कॉन्स्टेबल संजीत चौधरी, बीएमपी कांस्टेबल प्रकाश पाल और संदेश थाना के एसआई दिलीप पासवान, कॉन्स्टेबल जनार्दन कुमत, कॉन्स्टेबल संजीत यादव और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल हैं.