भोजपुर: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मोहल्ले से 6 संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवकों के पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस, मैग्जीन, चाकू और फाइटर बरामद किया है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
नवादा थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि करमन टोला में विश्वनाथ प्रसाद सिंह के मकान में कुछ संदिग्ध युवक रह रहे है. वो किसी अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. इस आधार पर टीम बनाया गया और छापेमारी को गई.
जांच में जुटी पुलिस
छापेमारी के दौरान 2 देशी पिस्टल, 6 कारतूस, 3 मैगजीन, 2 चाकू और 2 फाइटर बरामद किया गया. गिरफ्तर युवकों की हिस्ट्री भी पुलिस खंगाल रही है. इस मामले में सभी युवको पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.