ETV Bharat / state

पटना से प्रकाश पर्व मनाकर पंजाब लौट रहे सिख श्रद्धालुओं से मारपीट, 4 गिरफ्तार

राजधानी पटना में प्रकाश पर्व मनाकर पंजाब लौट रहे श्रद्धाुलओं की असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

आरा में प्रकाश पर्व मनाकर पटना से पंजाब लौट रहे सिख श्रद्धालुओं की पिटाई
आरा में प्रकाश पर्व मनाकर पटना से पंजाब लौट रहे सिख श्रद्धालुओं की पिटाईW
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 3:42 PM IST

भोजपुर: सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पटना आए सिखों पर पंजाब लौटने के दौरान आरा में हमला किया ( Attack on Sikh Sangat in Bhojpur ) गया है. घटना आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला गांव के पास की है. इस घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : जहरीली शराब से मौत के बाद विपक्ष ने उठाए शराबबंदी पर सवाल, नीतीश से इस्तीफे की मांग

जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर में चंदा देने का विरोध करने पर प्रकाश पर्व से अपने घर पंजाब के मोहाली लौट रहे श्रद्धालुओं की असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी, जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को चरपोखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी श्रद्धालु पंजाब के मोहाली निवासी बताए जा रहे हैं. सभी गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर शामिल होने बिहार की राजधानी पटना आए हुए थे.

प्रकाश पर्व में शामिल होकर पटना से ट्रक पर 60 लोग सवार होकर वापस पंजाब लौट रहे थे. इसी बीच चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यान टोला गांव के समीप गांव में हो रहे यज्ञ को लेकर कुछ युवकों ने चंदा के लिए रोक लिया और उनसे चंदा मांगा जाने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों द्वारा ट्रक पर ईंट-पत्थरों से हमला कर आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई कर दी. जिससे सभी जख्मी हो गए.

इसे भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी ढोंग, कानून की आड़ में साहेब पी रहे 'खून': तेज प्रताप यादव

जख्मी तजिंदर ने बताया कि हम लोगों से कुछ युवकों द्वारा चंदा मांगा गया, जब हम लोगों ने कहा कि लेट हो रहे हैं, ट्रक को जाने दो, तो उनके द्वारा गाली-गलौज करने के बाद ईंट-पत्थर से मारना शुरू कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के साथ चरपोखरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मी सिख श्रद्धालुओं में 33 वर्षीय मनप्रीत सिंह, 40 वर्षीय बीरेन्द्र सिंह, 34 वर्षीय हरप्रीत सिह, बलबीर सिंह, हरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह और तजिंदर सिंह चालक बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

वहीं, इस मामले में पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने फोन पर बताया कि सभी श्रद्धालु पंजाब से बिहार के पटना में प्रकाश पर्व में शामिल होने आए थे. जब वह ट्रक से वापस पंजाब लौट रहे थे, तभी ध्यान टोला गांव के समीप चंदा ले रहे उक्त युवकों द्वारा चंदा नहीं देने के विरोध पर उनकी पिटाई कर दी गई. इस मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि मारपीट मामले में कैमरे पर पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पटना आए सिखों पर पंजाब लौटने के दौरान आरा में हमला किया ( Attack on Sikh Sangat in Bhojpur ) गया है. घटना आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला गांव के पास की है. इस घटना के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : जहरीली शराब से मौत के बाद विपक्ष ने उठाए शराबबंदी पर सवाल, नीतीश से इस्तीफे की मांग

जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर में चंदा देने का विरोध करने पर प्रकाश पर्व से अपने घर पंजाब के मोहाली लौट रहे श्रद्धालुओं की असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी, जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को चरपोखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी श्रद्धालु पंजाब के मोहाली निवासी बताए जा रहे हैं. सभी गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर शामिल होने बिहार की राजधानी पटना आए हुए थे.

प्रकाश पर्व में शामिल होकर पटना से ट्रक पर 60 लोग सवार होकर वापस पंजाब लौट रहे थे. इसी बीच चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यान टोला गांव के समीप गांव में हो रहे यज्ञ को लेकर कुछ युवकों ने चंदा के लिए रोक लिया और उनसे चंदा मांगा जाने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों द्वारा ट्रक पर ईंट-पत्थरों से हमला कर आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई कर दी. जिससे सभी जख्मी हो गए.

इसे भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी ढोंग, कानून की आड़ में साहेब पी रहे 'खून': तेज प्रताप यादव

जख्मी तजिंदर ने बताया कि हम लोगों से कुछ युवकों द्वारा चंदा मांगा गया, जब हम लोगों ने कहा कि लेट हो रहे हैं, ट्रक को जाने दो, तो उनके द्वारा गाली-गलौज करने के बाद ईंट-पत्थर से मारना शुरू कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के साथ चरपोखरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मी सिख श्रद्धालुओं में 33 वर्षीय मनप्रीत सिंह, 40 वर्षीय बीरेन्द्र सिंह, 34 वर्षीय हरप्रीत सिह, बलबीर सिंह, हरप्रीत सिंह, जसबीर सिंह और तजिंदर सिंह चालक बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

वहीं, इस मामले में पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने फोन पर बताया कि सभी श्रद्धालु पंजाब से बिहार के पटना में प्रकाश पर्व में शामिल होने आए थे. जब वह ट्रक से वापस पंजाब लौट रहे थे, तभी ध्यान टोला गांव के समीप चंदा ले रहे उक्त युवकों द्वारा चंदा नहीं देने के विरोध पर उनकी पिटाई कर दी गई. इस मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि मारपीट मामले में कैमरे पर पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 17, 2022, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.