भोजपुरः जिले के पीरो प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्रों का एसडीओ डॉ. सुनील कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड के बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
मतदान केंद्रों का निरीक्षण
एसडीओ ने उर्दू मध्य विद्यालय पीरो, कन्या प्राथमिक विद्यालय पीरो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैसीडीह, उर्दू मध्य विद्यालय कातर और मध्य विद्यालय हसन बाजार सहित अन्य
स्कूलों का निरीक्षण किया.
मौके पर सुनील कुमार ने कहा कि जिस मतदान केंद्र का भवन जर्जर है. वहां मतदान के लिए दूसरे सरकारी भवन का उपयोग किया जाएगा. साथ ही 1000 से अधिक मतदाना वाले केंद्रों के लिए एक सहायता मतदान केंद्र बनाया जाएगा.
निर्वाचन आयोग का निर्देश
सुनील कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, चापाकल, शेड और वहां तक पहुंचने का रास्ता होना अनिवार्य है.
बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारी में नेता और राजनीतीक दल के साथ-साथ निर्वाचन आयोग और अधिकारी भी जुट गए हैं.