भोजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं. इस समय मूर्तिकारों का हाल भी बेहाल है. दुर्गा पूजा पर बनने वाली देवी-देवताओं की प्रतिमा के ऑर्डर नहीं मिलने से जिले के मूर्तिकार परेशान हैं. इस कोरोना संकट ने मूर्तिकारों की समस्या बढ़ा दी है.
मूर्तियों का बयाना नहीं मिलने से परेशान कारीगर
मूर्तिकार को दुर्गा पूजा का ऑर्डर नहीं मिलने से वे परेशान हैं. कई मूर्तिकार बैंक से लोन लेकर मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन बिक्री नहीं होने के कारण उनकी स्थिति खराब हो रही है. मूर्तिकार बताते हैं कि दुर्गा पूजा का त्यौहार हमारे लिए अहम होता है. लेकिन कोरोना काल के कारण अभी तक मूर्तियों का बयाना नहीं मिला है. अगर समय रहते बयाना नहीं मिलता है, तो हमारी स्थिति बेहद खराब हो जाएगी.
'सरकार से छोड़ दी उम्मीद'
परेशान मूर्तिकारों ने कहा कि हमने सरकार से उम्मीद ही छोड़ दी है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सीकू यादव ने बताया कि इस साल अपने बजट में 50 से 60 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. इस साल पहले के मुकाबले आधे खर्च पर पूजा आयोजित करने की सोच रहें हैं.
'पंडाल बनाने का निर्णय नहीं'
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति बनाने के लिए बयाना दे दिया गया है. लेकिन, अभी तक पंडाल बनाने का निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार की गाइडलाइंस के बाद ही इस वर्ष पंडाल निर्माण के लिए फैसला कर सकेंगे.