ETV Bharat / state

भोजपुर: महाराष्ट्र से आये यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग, जिले में दिखा 'जनता कर्फ्यू' का असर - death in bihar due to corona

भोजपुर में महाराष्ट्र से प्रवासी बिहारियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन रविवार को आरा स्टेशन पहुंची. यहां सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई.

Screening of travelers in bhojpur
महाराष्ट्र से आये यात्रियों का हुआ स्क्रीनिंग टेस्ट
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 6:02 PM IST

भोजपुर: कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर महाराष्ट्र के चार शहरों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद वहां रहने वाले प्रवासी बिहारियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन रविवार की सुबह बिहार के आरा स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन के आरा पहुंचते ही स्टेशन पर पहले से तैनात रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, भोजपुर जिलाधिकारी और एसपी सुशील कुमार की मदद से सभी यात्रियों को जांच के लिए एचएनके हाई स्कूल ले जाया गया है. जहां पर सभी यात्रियों को स्क्रीनिंग टेस्ट कर बस से घर भेजा गया.

स्कूल में की गई है स्क्रीनिंग की व्यवस्था
स्कूल में सभी यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है. जो एक-एक कर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है. स्क्रीनिंग करने के बाद जहां संदिग्धों को जांच के लिए रोके जाने की व्यवस्था है, वहीं जो यात्री जांच के दौरान संदिग्ध नहीं पाए जाएंगे, उन को घर भेज दिया जा रहा है. ट्रेन के आने से कई घंटे पहले से ही आरा स्टेशन पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी, भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी सुशील कुमार समेत स्थानीय जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद थे.

इससे पहले ट्रेन के बिहार बॉर्डर से क्रॉस करते ही बक्सर स्टेशन पर भी सघन जांच की गई. बता दें कि रविवार और सोमवार को मिलाकर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से हजारों लोगों के बिहार आने की उम्मीद है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हाई अलर्ट मोड में बिहार
कोरोना वायरस को लेकर बिहार में एक मौत और दो लोगों की पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद बिहार हाई अलर्ट मोड में है. जिससे लोग दहशत में है. मामले को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि विशेष ट्रेन से मुम्बई और पुणे से आरा पहुंचे यात्रियों का स्क्रीनिंग टेस्ट किया जा रहा है. इसमें जो स्वस्थ हैं, उन्हें घर भेज दिया जा रहा है और जो सन्दिग्ध हैं उन्हें रोक कर हर सम्भव इलाज किया जाएगा.

देखें ये रिपोर्ट: बिहार में कोरोना से मौत: तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद पटना किया गया था रेफर, बरती गई लापरवाही

वहीं, कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री के अपील पर भोजपुर वासियों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. यहां दुकानें बंद हैं और सड़के सुनसान पड़ी हैं. भोजपुर के कोइलवर में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा. कोइलवर पुल जाम के नाम से जाना जाता है लेकिन रविवार को यहां वीरान रहा. वहीं आरा के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी लोग नहीं दिखे.

भोजपुर: कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर महाराष्ट्र के चार शहरों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद वहां रहने वाले प्रवासी बिहारियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन रविवार की सुबह बिहार के आरा स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन के आरा पहुंचते ही स्टेशन पर पहले से तैनात रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, भोजपुर जिलाधिकारी और एसपी सुशील कुमार की मदद से सभी यात्रियों को जांच के लिए एचएनके हाई स्कूल ले जाया गया है. जहां पर सभी यात्रियों को स्क्रीनिंग टेस्ट कर बस से घर भेजा गया.

स्कूल में की गई है स्क्रीनिंग की व्यवस्था
स्कूल में सभी यात्रियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है. जो एक-एक कर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है. स्क्रीनिंग करने के बाद जहां संदिग्धों को जांच के लिए रोके जाने की व्यवस्था है, वहीं जो यात्री जांच के दौरान संदिग्ध नहीं पाए जाएंगे, उन को घर भेज दिया जा रहा है. ट्रेन के आने से कई घंटे पहले से ही आरा स्टेशन पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी, भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी सुशील कुमार समेत स्थानीय जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद थे.

इससे पहले ट्रेन के बिहार बॉर्डर से क्रॉस करते ही बक्सर स्टेशन पर भी सघन जांच की गई. बता दें कि रविवार और सोमवार को मिलाकर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से हजारों लोगों के बिहार आने की उम्मीद है.

देखें पूरी रिपोर्ट

हाई अलर्ट मोड में बिहार
कोरोना वायरस को लेकर बिहार में एक मौत और दो लोगों की पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद बिहार हाई अलर्ट मोड में है. जिससे लोग दहशत में है. मामले को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि विशेष ट्रेन से मुम्बई और पुणे से आरा पहुंचे यात्रियों का स्क्रीनिंग टेस्ट किया जा रहा है. इसमें जो स्वस्थ हैं, उन्हें घर भेज दिया जा रहा है और जो सन्दिग्ध हैं उन्हें रोक कर हर सम्भव इलाज किया जाएगा.

देखें ये रिपोर्ट: बिहार में कोरोना से मौत: तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद पटना किया गया था रेफर, बरती गई लापरवाही

वहीं, कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री के अपील पर भोजपुर वासियों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. यहां दुकानें बंद हैं और सड़के सुनसान पड़ी हैं. भोजपुर के कोइलवर में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखा. कोइलवर पुल जाम के नाम से जाना जाता है लेकिन रविवार को यहां वीरान रहा. वहीं आरा के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी लोग नहीं दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.