ETV Bharat / state

सोन नदी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम की नाव को बालू माफियाओं की नाव ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे जवान

बुधवार की अहले सुबह भोजपुर जिले के कोइलवार थाना इलाके में सोन नदी में छापामारी करने गई पुलिस टीम की नाव में बालू माफिया की नाव ने टक्कर मार दी. जिससे नाव पर सवार चार पुलिस कर्मी नदी में गिर गए. पढ़ें पूरी खबर...

सोन नदी की तस्वीर
सोन नदी की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 12:00 PM IST

भोजपुर: बिहार ( Bihar ) के भोजपुर ( Bhojpur ) जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में सुरौधा टोक के पास सोन नदी ( Sone River ) में नाव से छापामारी करने गई पुलिस टीम ( Police Team ) की नाव को नदी में अवैध खनन कर रहे बालू माफियाओं की नाव ने टक्कर मार दी. इस घटना में चार पुलिस कर्मी डूबने से बाल-बाल बच गये. जिन्हें पुलिस टीम की दूसरी नाव की सहायता से बचाया गया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: लाल बालू का काला खेल, पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में सैकड़ों नावों से ऐसे होती है लूट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोन नदी में अवैध उत्खनन कर रहे बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम नाव से अहले सुबह 4 बजे सरौधा टोक के समीप नदी में गई. जहां पुलिस की टीम ने नदी में उत्खनन कर रहे नाव को पकड़ना चाहा. इसी दौरान बालू माफियाओं की नाव ने पुलिस टीम की नाव में टक्कर मार दी.

इस घटना में नाव पर सवार चार पुलिसकर्मी नदी में गिर गये. नदी में गिरने के बाद पुलिस कर्मी डूबने लगे. जिसे पीछे से आ रही पुलिस टीम की दूसरी नाव की सहायता से बचाया गया. सोन नदी में हुई इस घटना के बाद पुलिस की टीम वापस लौट आई.

चारों घायल पुलिस पदाधिकारी एएसआई उदय शंकर सिंह, परमानन्द यादव, हवलदार कबुदार खान और सिपाही राजेश कुमार सिंह को इलाज के लिए कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक डॉ जियाउल हक ने बताया कि सभी घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

गौरतलब है कि बिहार के सोन नदी में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. पुलिस की ओर से लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इसके बाद भी बालू खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें:बिहार में 'पीला सोना' से 'काली कमाई' कर रहे नक्सली, करोड़ों के हो रहे वारे-न्यारे

भोजपुर: बिहार ( Bihar ) के भोजपुर ( Bhojpur ) जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में सुरौधा टोक के पास सोन नदी ( Sone River ) में नाव से छापामारी करने गई पुलिस टीम ( Police Team ) की नाव को नदी में अवैध खनन कर रहे बालू माफियाओं की नाव ने टक्कर मार दी. इस घटना में चार पुलिस कर्मी डूबने से बाल-बाल बच गये. जिन्हें पुलिस टीम की दूसरी नाव की सहायता से बचाया गया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: लाल बालू का काला खेल, पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में सैकड़ों नावों से ऐसे होती है लूट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोन नदी में अवैध उत्खनन कर रहे बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम नाव से अहले सुबह 4 बजे सरौधा टोक के समीप नदी में गई. जहां पुलिस की टीम ने नदी में उत्खनन कर रहे नाव को पकड़ना चाहा. इसी दौरान बालू माफियाओं की नाव ने पुलिस टीम की नाव में टक्कर मार दी.

इस घटना में नाव पर सवार चार पुलिसकर्मी नदी में गिर गये. नदी में गिरने के बाद पुलिस कर्मी डूबने लगे. जिसे पीछे से आ रही पुलिस टीम की दूसरी नाव की सहायता से बचाया गया. सोन नदी में हुई इस घटना के बाद पुलिस की टीम वापस लौट आई.

चारों घायल पुलिस पदाधिकारी एएसआई उदय शंकर सिंह, परमानन्द यादव, हवलदार कबुदार खान और सिपाही राजेश कुमार सिंह को इलाज के लिए कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक डॉ जियाउल हक ने बताया कि सभी घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

गौरतलब है कि बिहार के सोन नदी में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. पुलिस की ओर से लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, इसके बाद भी बालू खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें:बिहार में 'पीला सोना' से 'काली कमाई' कर रहे नक्सली, करोड़ों के हो रहे वारे-न्यारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.